'बाबा सिर्फ आप हैं जो हमारी रक्षा कर सकते हैं', मुख्यमंत्री योगी से मिलकर भरी आंखों से बोलीं हरिओम की पत्नी

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 05:49 pm
news-banner
रायबरेली में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए मृतक हरिओम की पत्नी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली हैं। मुख्यंत्री से बातचीत करते समय वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि बाबा आप ही हमें बचा सकते हैं। हमें सरकार और पुलिस की कार्रवाई का भरोसा है।

रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज पांडेय शनिवार को मृतक हरिओम वाल्मीकि की पत्नी संगीता उर्फ पिंकी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। उनके साथ संगीता के पिता छोटेलाल और बेटी अनन्या भी थीं। इस मुलाकात में सीएम योगी ने परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इससे पहले मंत्री असीम अरुण और राकेश सचान ने हरिओम की पत्नी संगीता से मुलाकात कर सरकार की ओर से दी गई आर्थिक सहायता सौंपी थी। इसके बाद विधायक मनोज पांडेय ने संगीता से बात की और सरकार से मिली मदद के बारे में पूछा। संगीता ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की बहुत आभारी हूं। मुझे जिसकी उम्मीद नहीं थी, सरकार ने वह भी पूरा किया।


मनोज पांडेय ने पहले ही सीएम से मुलाकात का समय तय कर लिया था, जिसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे वे लखनऊ रवाना हुए और शाम को मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान संगीता वाल्मीकि भावुक हो गईं और कहा कि बाबा सिर्फ आप ही हैं जो दलितों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर पूरा भरोसा है और न्याय अवश्य मिलेगा। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम हो रहा है और कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।


सीएम ने की कार्रवाई का आश्वासन

योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा। साथ ही संगीता वाल्मीकि को उनके कार्यस्थल पर स्थायी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दलितों, वंचितों और शोषितों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अब बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।


विधायक बोले होगी सख्त कार्रवाई

विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और बचे हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिवार को 6.92 लाख रुपये का मुआवजा पहले ही मिल चुका है। इस मामले में कुल 15 अपराधियों की पहचान हुई थी, जिनमें से 12 को गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन की तलाश जारी है। संगीता ने कहा कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, उन्हें सुकून नहीं मिलेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री योगी के हस्तक्षेप से जल्द ही सभी दोषी कानून के शिकंजे में होंगे और उन्हें अपने पति के लिए न्याय मिलेगा।


यह भी पढ़ें- 14-15 साल के दो किशोरों ने तीन लोगों को बसूली से कुचलकर मार डाला, दिल दहला देने वाली वारदात जानकर दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image