14-15 साल के दो किशोरों ने तीन लोगों को बसूली से कुचलकर मार डाला, दिल दहला देने वाली वारदात जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 12:03 pm
news-banner
यूपी के बागपत जिले में मस्जिद में ट्रिपल मर्डर केस में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मौलाना की पत्नी समेत दो बेटियों की हत्या उससे तालीम लेने वाले 14-15 साल के दो किशोरों ने की है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दर्दनाक वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मस्जिद में मौलाना इब्राहिम की पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या उन्हीं के दो छात्रों ने की है। ये दोनों छात्र मस्जिद में ही मौलाना से तालीम लेते थे। शनिवार को मौलाना ने पढ़ाई में गलती करने पर दोनों की पिटाई की थी। इसी से नाराज होकर उन्होंने मौलाना के परिवार की नृशंश हत्या कर दी। मस्जिद के कमरे में सो रही पत्नी और दो बेटियों को बसूली से कूंचकर किशोरों ने मार दिया। इसके बाद जान बचने की कोई संभावना न रहे, इसके लिए धारदार चाकू से गला रेत दिया।


बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह नौ बजे मौलाना छात्रों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान गलती करने पर मौलाना ने दोनों को पीटा था। इसके बाद वह अफगान विदेश मंत्री के स्वागत के लिए देवबंद चले गए। चार घंटे बाद यानी दोपहर करीब 1 बजे दोनों छात्रों ने बदला लेने की ठान ली। मस्जिद के ऊपर बने कमरे में मौलाना की पत्नी इसराना (30) और बेटियां सोफिया (5) व सुमैया (2) सो रही थीं। छात्रों ने सोते समय ही हथौड़े से वार कर तीनों की हत्या कर दी। फिर चाकू से गला रेत दिया ताकि कोई जीवित न बचे। वारदात के बाद वे फरार हो गए, लेकिन बाद में भीड़ में शामिल होकर रोने और प्रदर्शन का नाटक करने लगे।


मस्जिद में जब लोगों ने खून देखा तो हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर डीआईजी, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों छात्र मस्जिद में प्रवेश करते दिखे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। शुरुआत में उन्होंने इंकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर सब कुछ कबूल लिया। छात्रों ने बताया कि उन्हें मौलाना अक्सर सबके सामने डांटते और पीटते थे। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने यह घिनौनी साजिश रची।


दोनों की उम्र मात्र 14 और 15 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वारदात के समय हथौड़ा और चाकू का इस्तेमाल किया गया था। हत्या के बाद पत्नी का शव जमीन पर और बच्चियों के शव तख्त पर छोड़ दिया। एसपी सूरज राय ने बताया कि दोनों नाबालिग छात्रों ने जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। वहीं, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि किसी अन्य साजिश का पता लगाया जा सके।

advertisement image