Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Sep 2025, 11:36 am
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टिकरी कस्बे में मंगलवार देर रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। कस्बे के एक घर में मां और उसकी तीन नाबालिग बेटियां मृत पाई गईं। मां ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि तीनों बेटियां कमरे के बिस्तर और चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पति आंगन में सो रहा था
वारदात थाना दोघट क्षेत्र के टिकरी कस्बे की है। पति विकास काफी आवाज लगाने के बाद भी कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसने टार्च से देखा तो संदिग्ध लगा। इसके बाद विकास ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर गई तो मंजर देख सबके होश उड़ गए। कमरे में विकास की पत्नी तेज कुमारी (29), गुंजन (7), किट्टो (2) और मीरा (5) का शव पड़ा था।
गौरतलब है कि विकास टूरिस्ट बस ड्राइवर है। दो दिन पहले वह दिल्ली से आया था। घटना की रात वह आंगन में सो रहा था। विकास ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह नींद से जागकर मकान में अंदर कमरे में जाने लगा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार पत्नी और बच्चों को आवाज लगाकर दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर पुलिस को बुलाया। दरवाजे के ऊपर रोशनदान से टॉर्च लगाकर अंदर देखा गया तो तीनों बच्चियों के शव पड़े हुए थे और तेजकुमारी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। पड़ोसी एक किशोर को रोशनदान से कमरे में उतारा गया। बताया गया कि तीन दिन बाद बड़ी बेटी का जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही घर मातम में बदल गया।
दिल्ली रहने के लिए होती थी लड़ाई
सूत्रों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। तेजकुमारी चाहती थी कि परिवार दिल्ली जाकर बसे ताकि बेटियों की पढ़ाई बेहतर ढंग से हो सके। लेकिन विकास आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए इसके खिलाफ था। परिजन बताते हैं कि अक्सर दोनों के बीच इस मुद्दे पर खटपट होती रहती थी।
लुधियाना में हुआ था प्यार, दोनों ने दोबारा की थी शादी
इस घटना में एक और पहलू यह है कि विकास और तेजकुमारी दोनों पहले से शादीशुदा थे। तलाकशुदा होने के बाद एक-दूसरे के करीब आए थे। सात साल पहले लुधियाना में दोनों की मुलाकात हुई थी, जहां विकास ड्राइवर था और तेजकुमारी नौकरी करती थी। शादी के बाद दोनों टिकरी कस्बे में बस गए। तेजकुमारी की बड़ी बेटी गुंजन उसके पहले पति से थी। जबकि किट्टो और नीरा का जन्म विकास से विवाह के बाद हुआ। परिवार सामान्य जीवन जी रहा था, लेकिन अचानक घटी इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की जांच की जा रही है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। पुलिस ने पति विकास से भी पूछताछ शुरू कर दी है।.