बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी को भारी जनसमर्थन मिला है तो वहीं महागठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस धराशायी हो गई हैं। दोपहर बाद तक के रुझानों में एनडीए का जलवा कायम है। सभी 243 सीटों पर रुझान आ चुके हैं और 200 से अधिक सीटों पर एनडीए आगे है, जबकि महागठबंधन 30 सीटें के भीतर सिमट गई है।
गौरतलब है कि राज्य के कुल 38 जिलों के 243 सीटों पर चुनाव हुए हैं। यहां दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुए थे। इस दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया और बंपर मतदान किया। कुल मतदान 66.9 फीसदी दर्ज किया गया। यह 1951 के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा था। वहीं महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर मतदान किया था। यह 71 फीसदी रहा। यह भारी जनसमर्थन एनडीए के पक्ष में देखने को मिल रहा है।
एनडीए को भारी बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी तो जेडीयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में ही एनडीए को बहुमत मिल चुका है। एनडीए बहुमत की 122 सीटों से अधिक 190 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बीजेपी 92 तो जेडीयू 84 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आरजेडी 30 सीटों के अंदर सिमट गई है और 24 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल एनडीए और जेडीयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। जश्न की तस्वीरें सभी अपडेट्स के नीचे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों में एनडीए 186 सीटों पर आगे है।
अपडेट्स-
गठबंधन वाइज रुझान
कुल रुझान- सभी 243 सीटों पर आए रुझान
NDA- 202 (आगे- 55, जीते 147)
महागठबंधन- 35 (आगे- 13, जीते- 21)
अन्य- 06 (आगे- 01, जीते- 05)
पार्टी वाइज रुझान-
बीजेपी - 89
जेडीयू- 85
एलजेपी- 19
आरजेडी- 25
कांग्रेस- 6
वीआईपी- 0
अन्य- 13
ताजी सुर्खियां:
> मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगा टाइगर जिंदा है का पोस्टर
> अलीनगर से मैथिली ठाकुर जीतीं
> चनपटिया से यूट्यूबर मनीष कष्यप हारे
> मोकामा सीट से बाहुबली अनंत सिंह जीते
> महुआ से तेज प्रताप हारे
> राघोपुर से तेजस्वी जीते
> तारापुर से सम्राट जीते
> छपरा से खेसारी लाल यादव हारे
> लखीसराय से विजय सिन्हा आगे
> सिवान से बीजेपी के मंगल पांडे जीते
क्या कहते हैं चुनाव आयोग के आंकड़े
चुनाव आयोग के ताज़ा रुझानों के मुताबिक एनडीए 186 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इनमें बीजेपी 82, जेडीयू 75, एलजेपी 22, हम 4 और RSHTLKM 3 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं महागठबंधन 48 सीटों पर आगे है, जिसमें आरजेडी 35, कांग्रेस 7 और वीआईपी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। मतगणना फिलहाल जारी है।
विजय कुमार सिन्हा ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की
भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान बड़हिया स्थित जय बाबा गोविंद मंदिर और मां जगदंबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की है। उन्होंने क्षेत्र की शांति, समृद्धि और सफल चुनावी अभियान की कामना करते हुए स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की है।
तेजस्वी यादव बोले- हम सरकार बना रहे, रुझान हमारे पक्ष में
महागठबंधन के सीएम चेहरे और राघोपुर से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा कि रुझान उनके पक्ष में हैं। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की जीत तय है, राज्य में बदलाव होगा और वे सरकार बनाने जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता बोले- ये शुरुआती रुझान, प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शुरुआती रुझानों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे की स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार करना चाहिए, लेकिन उन्हें विश्वास है कि अंतिम परिणाम महागठबंधन के पक्ष में ही आएंगे।
गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार हमारी है, अब बंगाल की बारी है।
कई राज्यों में उपचुनाव के रिजल्ट जारी
बिहार के साथ ही पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना हो गई है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती हुई। सभी जगह उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं।
उपचुनाव नतीजे:
जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट से जीतीं देवयानी राणा
जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह को 26 हजार से अधिक वोटों से हराया। जीत के बाद देवयानी राणा ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि 2024 में नगरोटा क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया था और 2025 में भी हर घर-परिवार ने उसी उत्साह से समर्थन किया।
राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी जीते
राजस्थान की अंता विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया ने भारी जीत दर्ज करते हुए चौथी बार विधानसभा में प्रवेश किया। उन्होंने 20 राउंड की कड़ी मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वी को 15,594 वोटों के बड़े अंतर से हराया। यह जीत भाया की व्यक्तिगत सफलता के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश भी मानी जा रही है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी बरकरार
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने फिर जीत दर्ज की है। AAP उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों के अंतर से जीत हासिल की और कुल 42,649 वोट प्राप्त किए। यह उनकी चौथी जीत है। दूसरे स्थान पर अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा रहीं, जिन्हें 30,558 वोट मिले। तीसरे नंबर पर अकाली दल–वारिस पंजाब दे के मनदीप सिंह खालसा को 19,620 वोट मिले। कांग्रेस 15,078 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि भाजपा उम्मीदवार को केवल 6,239 वोट मिले।
मिजोरम की दाम्पा सीट पर रिजल्ट घोषित
मिजोरम की दाम्पा सीट के उपचुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ. आर. लालथंगलियाना ने जोराम पीपल्स मूवमेंट के प्रत्याशी वनलालसेलोवा को 562 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।
तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने बड़ा उलटफेर करते हुए BRS की प्रत्याशी मागंटी सुनीता को 24,000 से अधिक वोटों से हरा दिया। जुबली हिल्स को लंबे समय से BRS का मजबूत और प्रतिष्ठित गढ़ माना जाता था, ऐसे में यह हार पार्टी के लिए बड़ा झटका है। हैदराबाद की इस हाई-प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस के वी. नवीन यादव ने प्रभावी जीत दर्ज की और BRS के प्रभाव को कमजोर करते हुए अपना राजनीतिक दबदबा स्थापित किया।
झारखंड में जेएमएम प्रत्याशी जीते
घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने 20वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 38,524 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1,04,794 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन 66,270 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जेएलकेएम के रामदास मुर्मू को 11,542 वोट मिले। इस जीत के साथ घाटशिला सीट पर जेएमएम ने अपना दबदबा मजबूत किया है।
अब देखें बिहार चुनाव नतीजों की तस्वीरें-
रुझानों में एनडीए की बढ़त पर बांटी गई मिठाई

बिहार का मतलब नीतीश कुमार, लगा पोस्टर

एनडीए कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

नीतीश की तस्वीर को लड्डू खिलाते हुए समर्थक

नोट: खबर लगातार अपडेट की जा रही है।