गोंडा में ‘जिगर कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट’ की शुरुआत, सपा नेता सूरज सिंह ने किया उद्घाटन
Curated By: |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 08:45 am
गोंडा में शुरू हुआ बहुचर्चित जिगर कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, जिसका उद्घाटन सपा नेता सूरज सिंह ने किया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में हुआ शानदार आगाज़।
गोंडा। जिले में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गोंडा में बहुचर्चित ‘जिगर कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट’ की शानदार शुरुआत हो चुकी है। उद्घाटन समाजवादी पार्टी के नेता और गोंडा सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने खुद गेंद खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की, जिससे मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। माहौल ऐसा था जैसे कोई IPL मैच चल रहा हो।
यह टूर्नामेंट गोंडा का सबसे बड़ा नाइट क्रिकेट आयोजन माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पहले ही दिन करीब 10 हजार दर्शक मैदान में पहुंचे और पैरों रखने तक की जगह नहीं बची। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि यह टूर्नामेंट एक हफ्ते तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए जाने-माने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मैच टेनिस बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं, लेकिन दर्शकों का उत्साह किसी इंटरनेशनल मैच से कम नहीं है।
उद्घाटन के दौरान सूरज सिंह ने कहा कि, “अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो गोंडा में एक आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।” उनकी इस घोषणा पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। इनाम की राशि भी इस बार खास रखी गई है— जानकारी के अनुसार विजेता टीम को ₹2,55,555 रुपये और उपविजेता टीम को ₹1,25,555 रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक आसिफ खान, असलम खान और परवेज खान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गोंडा के युवाओं को खेल के माध्यम से एक बेहतर मंच देना है। उन्होंने कहा कि “हम चाहते हैं कि गोंडा के युवा अपने टैलेंट को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएं।”
पूरे आयोजन में युवाओं और खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। मैदान में शाम ढलते ही रौनक बढ़ जाती है और हर ओवर पर दर्शकों का जोश मैदान को गूंजा देता है। गोंडा में शुरू हुआ यह जिगर कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट अब सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जिले की पहचान बनता जा रहा है। आने वाले दिनों में यह टूर्नामेंट प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनने की उम्मीद है।
We may use cookies or any other tracking technologies when you visit our website, including any other media form, mobile website, or mobile application related or connected to help customize the Site and improve your experience.
learn more