Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Jul 2025, 05:26 pm
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल अब नहीं होगा। यह मुकाबला 31 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला जाना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। यह दूसरी बार है जब भारतीय टीम ने इस मुकाबले से हाथ खींच लिया है। इससे पहले 20 जुलाई को भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। इसके चलते उस समय भी मैच रद्द कर दिया गया था।
बुधवार को कुछ समय पहले ही लीग की स्पॉन्सर कंपनी 'ईजमाई ट्रिप' ने भी इस सेमीफाइनल से हटने का एलान कर दिया। कंपनी के को-फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और पूरे देश को गर्व महसूस कराया है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ यह सिर्फ एक खेल का मुकाबला नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा संवेदनशील मुद्दा है।
स्पॉन्सर कंपनी ने कहा आतंकवाद का समर्थन कतई नहीं
स्पॉन्सर कंपनी के मुताबिक वह किसी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते, जो उस देश के साथ रिश्ते सामान्य करने की कोशिश करता हो, जहां से आतंकवाद फैलता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कुछ मुद्दे खेल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और उनके लिए पहले देश और बाद में व्यापार आता है। इस पूरे विवाद के बाद आयोजकों ने भारतीय फैंस से माफी भी मांगी थी। यह टूर्नामेंट एक निजी क्रिकेट लीग है, जिसमें रिटायर्ड खिलाड़ी दुनिया भर से अपने-अपने देशों की टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ओवैसी ने एक दिन पहले ही संसद में उठाया था मुद्दा
एक दिन पहले इस मुद्दे को राजनीतिक गलियारों में भी उठाया गया था। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की विशेष चर्चा के दौरान एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर सवाल उठाया था। उन्होंने सरकार से पूछा था कि क्या यह उचित है कि हम पहलगाम में शहीदों के परिवारों से कहें कि अब भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखें। उन्होंने कहा था कि जब सरकार कहती है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर क्रिकेट मैच की अनुमति कैसे दी जा सकती है। जिसके बाद अब भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।
यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, जानें पूरा मसला