Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 31 Jul 2025, 04:49 pm
वॉट्सएप चलाने वाले लोग सावधान हो जाएं। अगर आपके पास आरटीओ ई-चालान के नाम से कोई एपीके फाइल भेजी जाए तो जरा संभल के आगे बढ़ें। यह फाइल खोलते ही लोगों का मोबाइल हैक हो सकता है और आपके बैंक खातों से रकम उड़ाई जा सकती है। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आगरा के संजय प्लेस क्षेत्र में एक व्यापारी और एत्मादपुर के एक युवक इस जाल में फंसकर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये गवां चुके हैं। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
संजय प्लेस में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम चलाने वाले एक व्यापारी के मोबाइल पर दो दिन पहले एक मैसेज आया था। उसमें लिखा था कि उनकी कार का आरटीओ ई-चालान हुआ है। मैसेज में एक एपीके फाइल भी अटैच थी। व्यापारी को लगा कि चालान की जानकारी लेनी जरूरी है। इसलिए उन्होंने उस फाइल को क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया और बंद हो गया। करीब दो घंटे बाद मोबाइल दोबारा चालू हुआ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मोबाइल ऑन होते ही नेट बैंकिंग से चार बार में डेढ़ लाख रुपये निकाले जाने के मैसेज मिले। घबराए व्यापारी तुरंत बैंक पहुंचे, जहां पता चला कि उनकी दो लाख रुपये की एफडी को भी तुड़वा लिया गया था। हालांकि एफडी की रकम खाते से ट्रांसफर नहीं हो सकी। पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है, जहां मामले की जांच जारी है।
इसी तरह का एक और मामला एत्मादपुर के युवक यशपाल के साथ हुआ है। यशपाल के मुताबिक एक सप्ताह पहले उसके पास व्हाट्सऐप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके कार्ड से हर महीने तीन हजार रुपये कटते हैं। कॉलर ने यह रकम बचाने के लिए कार्ड बंद कराने की सलाह दी और एक लिंक भेजा। यशपाल ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके तुरंत बाद उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए। यशपाल ने भी साइबर सेल में शिकायत दी है। इन दोनों घटनाओं से साफ है कि साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। आरटीओ चालान जैसे मामले साइबर अपराधियों के हथकंडे बन गए हैं। पुलिस और साइबर सेल के अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात लिंक या एपीके फाइल को बिना जांचे-परखे न खोलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 15 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, इस अधिकारी को मिली पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी