पिता की मौत के बाद तेरहवीं के दिन बेटी ने उठाया ऐसा कदम, आप भी कहेंगे शर्मनाक!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Aug 2025, 05:28 pm
news-banner
यूपी के बाराबंकी जिले से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां पिता की मौत के बाद तेरहवीं के दिन बेटी ने ऐसा कांड कर दिया कि हर कोई हैरान है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पिता की मौत के बाद तेरहवीं के दिन उसकी बेटी प्रेमी के संग भाग गई। दुखों के पहाड़ के बीच बेटी का यह कृत्य परिवार को और परेशानी में डाल गया है। मातम के समय इस घटना ने मां के जीवन में एक और दुख दे गया, जिसने पति को खोने के बाद बेटी के सहारे जीने का सपना देखा था।


घटना बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र की है। यहां कस्बे की रहने वाली रामरानी के घर एक अगस्त को पति की तेरहवीं थी। घर में रिश्तेदार आए हुए थे। इस दौरान शोकसभा के साथ ही और भोज की तैयारी चल थी, लेकिन इसी शोकसभा में एक साजिश चुपचाप पनप रही थी, जिसे कोई समझ तक नहीं पाया। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के सनौली गांव का रहने वाला हिमांशु कश्यप खुद को परिवार का करीबी बता रहा था। वह भी भोज में शामिल हुआ। इसी बीच वह लड़की को भगा ले गया।


मां रामरानी ने बताया कि दिनभर की व्यस्तता में जब दोपहर बाद ध्यान गया, तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी। खोजबीन शुरू हुई, लेकिन न कोई सुराग मिला, न ही कोई जवाब। हिमांशु पर शक हुआ तो कॉल किया गया, मगर मोबाइल बंद मिला। उसकी मां का फोन भी बंद जाने लगा। इसके बाद रामरानी ने थाने में लिखित शिकायत दी। तहरीर मिलने के बाद मसौली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस घटना ने परिवार समेत ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। 


लव जिहाद का मामला, धर्म परिवर्तन करा लिव इन में रहने लगा युवक

फतेहपुर जिले में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। आरोप है कि सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती को ताहा उर्फ सूफियान ने प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराया और लिव-इन रिलेशनशिप का अनुबंध करवा लिया। युवती की मां अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले जाते समय 1.5 लाख रुपये नकद और करीब 4.5 लाख रुपये कीमत के जेवर भी अपने साथ ले गए हैं। परिजनों को आशंका है कि युवती से जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा सकता है या उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने बेटी की जान को खतरा बताया और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मामला दर्ज कर जांच की मांग की गई है।


यह भी पढ़ें- रंगदारी और वसूली करता था नामी वकील? पुलिस को लगी भनक, फिर जो हुआ

advertisement image