अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के लिए बोली ऐसी बात, भाजपाइयों को दो दिन नहीं आएगी नींद!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 04:34 pm
news-banner
राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नासमझ हैं। वह सफेद टेबल पर काला झूठ बोलते हैं। आइये अखिलेश का पूरा बयान जानते हैं।

लखनऊ में रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलते हैं। वे नासमझ हैं और उन्हें कुछ पता नहीं होता। भाजपा खुद सामने नहीं आती, बल्कि फिल्मों की तरह एक साइड विलेन रखती है। आरक्षण छीन रही है, बाजार विदेशी कंपनियों के हवाले कर रही है, जबकि मुंह से स्वदेशी की बात करती है, पर मन से विदेशी है। अखिलेश ने लोहिया पार्क में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण के बाद अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें कहीं।


दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा शासन में सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं। हाल ही में वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या हुई, लेकिन सरकार मौन है। भाजपा के जीरो टॉलरेंस के दावे झूठे हैं। पुलिस को सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक हितों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। झूठे मुकदमे और मनमानी कार्रवाई सरकार की पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार हर विभाग में गहराई तक फैला है। शिक्षा से लेकर विकास तक लूट का माहौल है। एक लेखपाल के पास 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा इस सरकार की असलियत उजागर करता है। हजारों शिकायतों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह वही सरकार है जो लखनऊ से कानपुर 45 मिनट में पहुंचाने का दावा करती थी, लेकिन विकास सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है।


पूरा इलेक्ट्रॉनिक बाजार चीन के हाथों बिका और स्वदेशी का बात करती है सरकार

अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार जेपीएनआईसी को बेचने की कोशिश कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। सरकार जातिवाद के आधार पर अधिकारियों की तैनाती कर रही है और कई जिलों में पीडीए अधिकारी तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यापारियों से मुनाफा कमाकर उन्हीं से चंदा लेती है, यही उनका राष्ट्रवाद है। अखिलेश ने कहा कि पूरा इलेक्ट्रॉनिक बाजार चीन के हाथ में चला गया है, फिर भी भाजपा ‘स्वदेशी’ की बात करती है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा की नाइंसाफी का जवाब समाजवादी सरकार बनाकर देगी।


यह भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो को लेकर चंद्रशेखर रावण बोले- मायावती डर गईं, कुछ तो बात है..

advertisement image