Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 03:23 pm
प्रयागराज के कटहुला गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां सालों पुराने प्यार को जब मुकाम मिला तो सफर भी खत्म हो गया। दरअसल डेढ़ महीने पहले ही एक कपल ने लव मैरिज की थी। दोनों खुशी-खुशी रह रह रहे थे। इसी बीच पत्नी को किसी की नजर लग गई और 20 फीट गहरे एक गड्ढे में नवविवाहिता रविता (22) की लाश मिली है। परिवार ने बताया कि रविता छह दिन से लापता थी। वह 5 अक्टूबर को पति राकेश के साथ मेले में गई थी और वहीं से गायब हो गई। परिजनों ने तब से उसकी तलाश शुरू हुई थी और शनिवार को उसकी लाश मिलने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। शव का देर शाम पोस्टमार्टम कराकर दारागंज इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गांव की है।
परिवार और परिजन घटनास्थल और समय को लेकर सकते में हैं। कटहुला निवासी किशनलाल की सबसे छोटी पुत्री रविता ने डेढ़ महीने पहले शाहपुर पीपलगांव निवासी राकेश से प्रेम विवाह किया था। राकेश ने बताया कि 5 अक्टूबर को दोनों मेले में राजरूपपुर गए थे। मेले में वह थोड़ी दूर पर खड़ा होकर इंतजार कर रहा था और रविता सामान खरीदने गई थी। उसके लौटकर न आने पर रातभर तलाश की गई। अगले दिन सुबह करीब चार बजे उसने परिचित की मदद से डायल-112 पर सूचना दी और फिर एयरपोर्ट थाने पहुंचा, जहां उसे और मार्गदर्शन कर राजरूपपुर चौकी और धूमनगंज थाने भेजा गया था।
शनिवार सुबह करीब दस बजे गांव के चरवाहों ने ससुरखदेरी नदी के पास गांजा गांव में एक युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर जाकर कपड़ों और हुलिए के आधार पर शव की पहचान रविता के रूप में हुई। पति ने बताया कि बचपन में रविता की एक उंगली कट चुकी थी और दो उंगलियां क्षतिग्रस्त थीं, जिसे देखकर ही उसने शव की पहचान की। शव गड्ढे में कीचड़ में फंसा मिला और यह भी पूछा जा रहा है कि वह करीब आठ किलोमीटर दूर कैसे पहुंची। पिता किशनलाल ने कहा कि बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और शादी के बाद वह बेहद खुश रहती थी, इसलिए परिवार यह समझ नहीं पा रहा कि क्या हुआ।
राकेश ने बताया कि वह ससुराल में ही रहता था, क्योंकि उसकी पत्नी को माता-पिता की देखभाल करनी थी। वह एक अधिवक्ता के मुंशी के तौर पर कार्य करता है। उन्होंने यह भी कहा कि रविता का मोबाइल फोन गायब है और उसका नंबर भी बंद है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाने और अन्य तकनीकी जांचों में तेजी कर दी है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। मृतका की मां ने परिवार के कुछ सदस्यों पर हत्या का शक जताया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा हर पहलू पर जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- 14-15 साल के दो किशोरों ने तीन लोगों को बसूली से कुचलकर मार डाला, दिल दहला देने वाली वारदात जानकर दंग रह जाएंगे आप!