बसपा सुप्रीमो को लेकर चंद्रशेखर रावण बोले- मायावती डर गईं, कुछ तो बात है..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 02:55 pm
news-banner
बिजनौर के नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण ने बसपा सुप्रीमो पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मायावती डर गई हैं। दलितों पर हो रहे अत्याचार के बाद भी वह मुख्यमंत्री योगी की तारीफ कर रही हैं।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां वह कादिलपुर स्थित राजरानी गार्डन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए। इससे पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में रैली के दौरान योगी सरकार की तारीफ की है, जो कई सवाल खड़े करती है। चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे मायावती किसी डर या दबाव में हैं। आज जब दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, तो ऐसी सरकार की तारीफ समझ से परे है।


चंद्रशेखर से जब उनके ऊपर कथित पूर्व प्रेमिका की तरफ से लगाए गए शोषण के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो राजनीति करेगा, उस पर आरोप लगना स्वाभाविक है। यह राजनीति का हिस्सा है और इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान जनता के मुद्दों और सामाजिक न्याय की लड़ाई पर केंद्रित है।


बाबा के लोग बताकर दलितों पर हो रहे हमले

रायबरेली की घटना का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और हमलावरों ने गर्व से कहा कि वे “बाबा के लोग” हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में दलितों की जान कितनी असुरक्षित है और समाज में उनकी स्थिति कितनी कमजोर बना दी गई है। उन्होंने कहा कि देश में आज लोगों की जाति पूछकर और बताकर मारा जा रहा है। वोट भले ही जाति के आधार पर न मांगे जा रहे हों, लेकिन हिंसा जरूर जाति के आधार पर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह देश के सामाजिक ढांचे के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।


दलित समाज कभी दबने वाला नहीं

चंद्रशेखर ने कहा कि दलित समाज कभी दबने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि न जाने क्यों बड़े नेताओं ने खुद को कमजोर कर लिया है, जबकि अब समय है कि समाज एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें। उनकी पार्टी दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगी। सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना पर टिप्पणी करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि यह सिर्फ न्यायपालिका पर हमला नहीं, बल्कि पूरे दलित और पिछड़े समाज पर प्रहार है। यह घटना देश की कमजोर और संवेदनहीन सरकारों की नाकामी को उजागर करती है।


सम्मेलन में भारी संख्या में जुटी भीड़

कादिलपुर में आयोजित इस सम्मेलन में भारी संख्या में भीम आर्मी के समर्थक जुटे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार गौतम ने बताया कि यह आजाद समाज पार्टी का 18वां मंडल सम्मेलन है, जिसे समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के पेज सस्पेंड होने की वजह आई सामने, बीजेपी पर फोड़ा ठीकरा, जानें पूरा मामला

advertisement image