गोंडा में हुए हादसे में बच्ची ने बताई कैसा था मंजर, ग्रामीण बने देवदूत

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Aug 2025, 11:19 am
news-banner
एक ही परिवार के 9 लोगों की गई जान, 3 बच्चों समेत 4 को सुरक्षित निकाला गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, 5-5 लाख की सहायता का ऐलान

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां रविवार को मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सरयू नहर में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 4 लोगों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हृदयविदारक दुर्घटना ने पूरे इलाके में मातम पसरा दिया है।


मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव के पास हुआ। मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले तीन परिवारों के 15 लोग रविवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे, बोलेरो वाहन जैसे ही रहरा गांव के पास नहर किनारे पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। बारिश की वजह से नहर पानी से भरी हुई थी, और गाड़ी गिरते ही पूरी तरह डूब गई।


गेट लॉक होने से नहीं निकल पाए लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी के नहर में गिरते ही उसके गेट लॉक हो गए, जिससे अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके। गाड़ी पानी में तेजी से डूब गई और लोगों की चीख-पुकार मच गई। नहर में बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य भी बेहद मुश्किल रहा।


ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर निकाले लोग

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बोलेरो का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान 3 बच्चों और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 11 लोग अंदर फंसे रह गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।


मासूम की आंखों देखी

हादसे में बचाई गई पिंकी कसौधन, जो प्रहलाद कसौधन की बेटी है, ने बताया,“ हम लोग हंसते-गाते मंदिर जा रहे थे। गाड़ी में हमारे परिवार के साथ चाचा रामकरन, रामरूप और पड़ोसी रामललन का परिवार भी था। तभी अचानक गाड़ी फिसल कर नहर में गिर गई। इसके बाद कुछ भी याद नहीं, सब कुछ धुंधला हो गया।”


मृतकों में कौन-कौन शामिल

इस हादसे में कसौधन परिवार के 9 सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

बीना (44 वर्ष) – पत्नी प्रहलाद कसौधन

काजल (22 वर्ष), महक उर्फ रिंकी (14 वर्ष) – बेटियां

रामकरन (36 वर्ष) – प्रहलाद के भाई

अनसुइया (34 वर्ष) – रामकरन की पत्नी

शुभ (7 वर्ष), सौम्या (9 वर्ष) – रामकरन के बच्चे

दुर्गेश नंदिनी (35 वर्ष) – प्रहलाद के छोटे भाई रामरूप की पत्नी

अमित (14 वर्ष) – रामरूप का बेटा

संजू (26 वर्ष) – पड़ोसी रामललन की पत्नी

गुड़िया उर्फ अंजू (20 वर्ष) – रामललन की बहन


सीएम योगी ने जताया शोक, दिए मुआवजे के निर्देश

हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए। घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।


पुलिस व प्रशासन ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही थाना इटियाथोक पुलिस, जिला प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


गांव में पसरा मातम

इस हादसे के बाद सीहागांव गांव में मातम छा गया है। एक ही परिवार के 9 सदस्यों की एक साथ मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। हर आंख नम है और हर दिल इस अनहोनी से टूट चुका है।यह हादसा मानव लापरवाही और प्रकृति के खतरों की एक गंभीर चेतावनी है। हादसे ने कई जिंदगियों को छीन लिया, और पीछे छोड़ गया एक ऐसा शून्य जिसे भरना असंभव है।







advertisement image