आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब खुद से करेंगे ये काम, जानकर दिल खुश हो जाएगा

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 02:47 pm
news-banner

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए अब जन सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI का नया आधार एप सफल ट्रायल के बाद काम करने लगा है। जनवरी में इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग होगी।

आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव किया गया है। अब मोबाइल नंबर और पता अपडेट कराने के लिए लोगों को जन सेवा केंद्र या आधार सेवा केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसके लिए नया आधार एप तैयार किया है, जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है और एप अब पूरी तरह से काम करने लगा है।

UIDAI अधिकारियों के मुताबिक, करीब तीन सप्ताह पहले इस एप को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया था। ट्रायल सफल रहने के बाद अब इसे आम लोगों के लिए उपयोगी बना दिया गया है। जनवरी में इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग की जाएगी। फिलहाल यह एप सिर्फ एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को आधार नंबर और बायोमीट्रिक के जरिए लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने का विकल्प मिलेगा। मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, जबकि पता अपडेट करने के लिए संबंधित दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। UIDAI ने साफ किया है कि अभी इस एप के जरिए नाम, जन्मतिथि और ईमेल आईडी अपडेट करने की सुविधा शुरू नहीं की गई है। इन जानकारियों में बदलाव के लिए लोगों को फिलहाल आधार सेवा केंद्र ही जाना होगा। हालांकि एप में इन विकल्पों को दिखाया जा रहा है, लेकिन वे अभी सक्रिय नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में इन सुविधाओं को भी एप के जरिए शुरू किया जाएगा।


इस नई व्यवस्था से खासतौर पर बुजुर्गों, नौकरीपेशा लोगों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें छोटी-छोटी अपडेट के लिए लाइन में लगने या समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही कुछ मिनटों में मोबाइल नंबर और पता अपडेट किया जा सकेगा। UIDAI का मानना है कि डिजिटल सुविधाओं के विस्तार से आधार से जुड़ी सेवाएं और अधिक पारदर्शी और आसान होंगी। साथ ही सेवा केंद्रों पर भीड़ भी कम होगी। नए साल की शुरुआत के साथ ही आधार से जुड़ी यह सुविधा आम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।


यह भी पढ़ें- लव, सेक्स और धर्मांतरण मामले में आरोपी डॉक्टर के मददगारों पर एक्शन की तैयारी, आज पीड़िता के मजिस्ट्रीयल बयान होंगे दर्ज

advertisement image