ऑस्ट्रेलियाई भेड़ों के बालों से बना कोट पहनेंगे अखिलेश, जोधपुरी स्टाइल और कपड़ा शानदार

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 12:54 pm
news-banner

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही वूलन ट्वीड कपड़े से बना खास ब्लैक कोट पहने नजर आएंगे। मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से चुना गया यह जोधपुरी कोट एक हफ्ते में तैयार होगा और अपनी खास चमक के लिए जाना जाएगा।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नया लुक जल्द सामने आने वाला है। वह वूलन ट्वीड कपड़े से बना एक खास ब्लैक कोट पहनेंगे, जिसकी तैयारी मेरठ के प्रसिद्ध विद्यार्थी खादी भंडार में की जा रही है। इस कोट के लिए कपड़े का चयन खुद खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा और मेरठ के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने किया है। रविवार को वैभव शर्मा अपने टेलर के साथ लखनऊ पहुंचे थे, जहां अखिलेश यादव का नाप लिया गया। खास बात यह रही कि कपड़े की फाइनल पसंद की जिम्मेदारी अखिलेश यादव ने पूरी तरह वैभव शर्मा को सौंपी थी।


दिल्ली की मुलाकात से शुरू हुई कोट की कहानी

दरअसल, 16 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अखिलेश यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। उस मुलाकात के दौरान सम्राट मलिक ने एक ब्लैक रंग का जोधपुरी कोट पहन रखा था। बातचीत के दौरान अखिलेश यादव की नजर उस कोट पर पड़ी और उन्होंने खुले तौर पर उसकी तारीफ की। बातचीत में ही अखिलेश ने वैसा ही कोट अपने लिए भी सिलवाने की इच्छा जाहिर कर दी। जब सम्राट मलिक ने बताया कि यह कोट मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से सिला है, तो बात वहीं पक्की हो गई। इसके बाद से ही इस खास कोट को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।


वूलन ट्वीड कपड़े की खासियत

विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा के मुताबिक, अखिलेश यादव के लिए जिस कपड़े का चयन किया गया है, वह वूलन ट्वीड है। इस कपड़े की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कभी रोएं नहीं निकलते और इसकी चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है। वैभव शर्मा का कहना है कि जब तक यह कोट उपयोग में रहेगा, तब तक यह नया जैसा ही दिखेगा। यही वजह है कि इस कपड़े को खास और प्रीमियम माना जाता है। अखिलेश यादव के लिए लाए गए कई विकल्पों में से अंततः इसी कपड़े को चुना गया।


ब्लैक जोधपुरी डिजाइन और एक हफ्ते में डिलीवरी

सम्राट मलिक ने बताया कि अखिलेश यादव को ब्लैक रंग का कोट ही पसंद आया था, इसलिए रंग में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। डिजाइन पूरी तरह जोधपुरी स्टाइल का रहेगा और बाकी सभी डिटेल्स उनके खुद के कोट जैसी ही होंगी। खादी भंडार के अनुसार, अब सिलाई का काम शुरू कर दिया जाएगा और करीब एक हफ्ते में यह कोट पूरी तरह तैयार हो जाएगा। प्रोडक्शन हेड लोकेश ने बताया कि इस कोट की लंबाई आम कोट से दो-तीन इंच ज्यादा होगी, जिससे यह कुर्ता-पायजामा के साथ ही अपना असली लुक देगा।


यह भी पढ़ें- 10 साल पुराना आबकारी केस, 1152 कैन फर्जी बियर की बरामदगी में कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी

advertisement image