नए साल का दूसरा दिन, घने कोहरे में आपस में टकरा गए तीन ट्रक, मची चीख पुकार

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Jan 2026, 01:40 pm
news-banner

अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण राजामऊ नहर पुल पर तीन ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाकर यातायात बहाल कराया।

अमेठी जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर हालात पैदा कर दिए। सोमवार सुबह मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजामऊ नहर पुल पर तेज रफ्तार तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक खलासी समेत तीन ट्रक चालक घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ देर के लिए पुल मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।


कोहरे के कारण आमने-सामने भिड़े दो ट्रक
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह के समय इलाके में कोहरा काफी घना था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान राजामऊ नहर पुल पर दो ट्रक आमने-सामने आ गए और तेज रफ्तार होने के कारण दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रकों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। हादसे के कुछ ही पलों बाद पीछे से आ रहा एक तीसरा ट्रक भी कोहरे के कारण संतुलन नहीं बना सका और दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों से जा टकराया। इससे हादसा और गंभीर हो गया।


तीन घायल, अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना में ट्रक के कंडक्टर राज (31) पुत्र महेश और चालक विकास (32) पुत्र रामलखन घायल हो गए। दोनों फतेहपुर जनपद के गोसड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा तीसरे ट्रक के चालक भगवान जाट (28) पुत्र शिवराज जाट, निवासी अजमेर, राजस्थान भी हादसे में जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मोहनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।


यातायात बाधित, ट्रक हटाने में जुटी पुलिस
हादसे के बाद राजामऊ नहर पुल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों के कारण पुल पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाने का काम शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद मार्ग को आंशिक रूप से बहाल कराया गया। पुलिस ने वाहन चालकों से घने कोहरे में सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


यह भी पढ़ें- दर्शन करने खाटू श्याम जा रहा था परिवार, रास्ते में जो हुआ, जानकर हिल जाएंगे आप!

advertisement image