Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Sep 2025, 06:56 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025) और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025) का शुभारंभ किया। यह देश के अब तक के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियानों में गिना जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू से प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में व्यापक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी जांच और सुविधाएं पूरी तरह निशुल्क हैं, इसलिए अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचें। पीएम ने नारी शक्ति को राष्ट्र की प्रगति का प्रमुख स्तंभ बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण ही विकसित भारत की नींव है। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर उन्होंने इस अभियान को स्वस्थ परिवार और सशक्त समाज की दिशा में बड़ा कदम बताया।
सीएम ने किया बच्चों का अन्नप्रासन, महिलाओं की हुई गोदभराई
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म निभाई। उन्होंने पोषाहार वितरित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरा देश उनके विजन से प्रेरणा ले रहा है। सीएम ने आंगनबाड़ी बहनों के लिए स्मार्टफोन वितरण और मानदेय वृद्धि की घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि समय पर भुगतान और बेहतर प्रशिक्षण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविर, सभी जांच होंगी मुफ्त
कार्यक्रम के अंतर्गत यूपी के 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविर शुरू किए गए, जहां रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी, स्तन और सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच होगी। इसके अलावा 507 रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि यह पखवाड़ा केवल जांच का नहीं बल्कि निशुल्क इलाज का भी माध्यम बनेगा। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल कॉलेजों और आरोग्य मंदिरों को जोड़ा गया है।
सरकारी योजनाओं से महिलाओं के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
सीएम योगी ने नारी सशक्तीकरण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना और कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। उन्होंने बताया कि 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है। THR प्लांट्स से जुड़ी 60,000 बहनें 8,000 रुपये मासिक कमा रही हैं, जिसे नेफेड के सहयोग से और बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- इंस्टा पर पैसे कैसे कमाएं? ये काम करेंगे तो रातोंरात बढ़ जाएंगे फॉलोअर्स