Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Sep 2025, 06:24 pm
बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर गांव के पास बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरी खंती में पलट गई। पलभर में चीख-पुकार मच गई और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और पुलिस प्रयास कर रही है कि परिजनों तक जानकारी पहुंच सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक निजी बस दातागंज से बदायूं की ओर जा रही थी। जैसे ही बस डहरपुर गांव के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण अचानक बस से हट गया और वह खंती में पलट गई। खंती में पानी भरा होने के कारण यात्री उसमें फंस गए। हादसे के बाद यात्रियों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। राहगीरों ने भी रुककर मदद की और सबने मिलकर काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बचाव कार्य तेज किया गया और एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार ही रही। बस के अनियंत्रित होकर पलटने से साफ संकेत मिलते हैं कि चालक ने गति पर नियंत्रण नहीं रखा। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतका की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेज रफ्तार किस तरह लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है और सड़कों पर सावधानी की कितनी जरूरत है। इस पर प्रसाशनिक अधिकारी भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं और तेज रफ्तार पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। इस तरह के हादसे आमजनों के लिए चिंताजनक बने हुए हैं।