बरेली हिंसा: 55 कॉल और 1600 मेसेज कर इकट्ठा की थी भीड़, अब पुलिस ने सिखाया सबक, आप कहेंगे- आई लव पुलिस

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Sep 2025, 11:09 am
news-banner
बरेली में आई लव मोहम्मद के समर्थन में हुई हिंसा के कई आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा है, जिसने 55 कॉल और 1600 मेसेज करके भीड़ जुटाई थी।

आई लव मोहम्मद के समर्थन में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। शाहजहांपुर जिले के कटरा क्षेत्र से देर रात आईएमसी नेता नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया।  इसके साथ ही कुल 22 और आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें से 16 लोगों पर उपद्रव करने और 6 पर मौलाना तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने का आरोप है। उधर, बरेली विकास प्राधिकरण ने तौकीर के करीबी आरिफ के एक होटल और दो बारातघरों को सील कर दिया। एसपी सिटी मानुष परीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से 13 कोतवाली और दो बारादरी क्षेत्र के हैं, जबकि छह लोगों को प्रेमनगर में दर्ज नए मुकदमे के तहत पकड़ा गया है।


सभी आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मौलाना तौकीर रजा सहित अब तक कुल 34 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा 26 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, उपद्रव के दौरान हुई हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। अब तक पांच एफआईआर कोतवाली, दो बारादरी और किला, कैंट तथा प्रेमनगर थानों में एक-एक दर्ज की गई है। इन मामलों में 125 लोगों को नामजद किया गया है और करीब तीन हजार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।


मीडिया के सामने कान पकड़े नजर आए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों को जब मीडिया के सामने लाया गया तो वे माफी मांगते नजर आए। ज्यादातर युवक थे और उन्होंने बताया कि वे बहकावे में आकर इस घटना में शामिल हो गए थे। इनमें चक महमूद निवासी मोईन उर्फ चोटीकटवा भी है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोईन और उसके साथी फैजुल को श्यामगंज चौराहे पर पुलिस टीम पर एसिड अटैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए तेजाब से भरी बोतलें फेंकी थीं।


उपद्रव में शामिल दर्जनों आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा, अदनान रजा, फरहान रजा, अहमद रजा, तकीम, जुबैर, सईद अहमद, साहिल, कोहिनूर, अदनान, अफरोज, अरहान, सलमान और रेहान जैसे आरोपियों को भी पुलिस ने उपद्रव में शामिल होने के आरोप में पकड़ा है। वहीं, तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने वालों में आसिफ, इमरान, मुनीर, इम्त्याज, फिरोज और अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।


भीड़ को भड़काने वालों पर कसा शिकंजा

इस तरह पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए उपद्रव के मुख्य आरोपियों के साथ-साथ भीड़ को भड़काने वालों पर भी शिकंजा कस दिया है। मामले की जांच तेज कर दी गई है और पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।



advertisement image