पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को तगड़ा झटका, पुलिस ने जो किया, जानकर कहेंगे- बढ़िया

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jan 2026, 10:45 am
news-banner

भट्ठा लूट कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है, जिसके घर से डीवीआर जब्त किया गया। मामले में अब तक चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

दो साल पहले हुए चर्चित भट्ठा लूट कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के दो गुर्गों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक अन्य आरोपी पुलिस दबिश के दौरान फरार हो गया। उसके घर से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया गया है। इस मामले में अब तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


देर रात कई जगह दबिश, दो आरोपी दबोचे गए
शनिवार देर रात सदर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के मोहल्ला यूसुफपुर भगवान में दबिश दी। यहां से पुलिस ने विराट मौर्य को हिरासत में लिया। इसके बाद इसी मोहल्ले में शिवम दुबे उर्फ सोमू के घर दबिश दी गई, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस टीम ने रामपुर मजरे गांव स्थित एक ट्यूबवेल पर दबिश देकर सुरजीत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है।


नवाब और नीलू के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी भट्ठा लूट कांड में सीधे तौर पर शामिल थे। इन्होंने मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के भय और रसूख के चलते दो साल तक चुप्पी साधे रखी। जब नवाब सिंह यादव और नीलू यादव अन्य मामलों में जेल गए, तब पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।


2023 में ईंट भट्ठे पर हुआ था तांडव
पीड़ित विशाल यादव ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 नवंबर 2023 को नवाब सिंह यादव और नीलू यादव अपने गुर्गों के साथ देवधरापुर स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचे और जबरन कब्जा कर लिया। आरोप है कि डेढ़ लाख रुपये नकद समेत करीब 15 लाख रुपये का सामान लूट लिया गया। इतना ही नहीं, विशाल के चाचा विपिन यादव की बाइक भी लूट ली गई। दबंगई के चलते उस समय पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं हो सकी। बाद में जब दोनों भाई दुष्कर्म और गैंगस्टर मामलों में गिरफ्तार हुए, तब जाकर यह मामला दर्ज हो पाया।


एक आरोपी की पत्नी की शिकायत से तेज हुई कार्रवाई
इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पत्नी हाल के दिनों में एसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस को कुछ अहम साक्ष्य भी सौंपे थे। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। नवाब सिंह यादव फिलहाल बांदा मंडलीय कारागार में बंद है, जबकि उसका भाई नीलू यादव कौशांबी जिला कारागार में निरुद्ध है। दोनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है।


यह भी पढ़ें- 56 इंच का सीना है तो पाकिस्तान जाओ और 26/11 के मास्टरमाइंड को ले लाओ: ओवैसी

advertisement image