Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Oct 2025, 04:09 pm
अयोध्या में रविवार को एक भीषण हादसा हुआ है। यहां बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में जोरदार विस्फोट जैसी आवाज के साथ इमारत ढह गई। यह स्थान राममंदिर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। हादसे में दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए, जबकि मलबे में दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के तीन से चार घरों की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं और धमाके जैसी आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बीकापुर में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल विस्फोट या मकान ढहने के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो मलबे से सैंपल इकट्ठा कर साक्ष्य जुटा रही है। स्थानीय पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह हादसा हुआ, वह विवेकानंद पांडे का है। हादसे में घायल विवेकानंद की मां उषा देवी ने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर नहीं थीं। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा घर पर था, उसे काफी चोट आई है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। हमें नहीं पता कि आखिर क्या फटा या कैसे विस्फोट हुआ। इस घटना में नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी सरवन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि सरवन घटना से सिर्फ दस मिनट पहले ही वहां पहुंचे थे और अचानक पूरी बिल्डिंग गिर गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब फायर टीम ने मलबा हटाया, तो अंदर एक शव और दो गंभीर घायल व्यक्ति मिले। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मलबे की जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि वहां किसी गैस सिलेंडर या पटाखे के फटने के सबूत नहीं मिले हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार, यह कोई धमाका नहीं बल्कि पुरानी और कमजोर इमारत के अचानक गिरने की घटना हो सकती है। बिल्डिंग की छत में सरिया नहीं था, जिसके कारण संरचना कमजोर हो गई थी। इसी कमजोरी के चलते पूरी इमारत भरभरा कर गिर पड़ी।