बीजेपी नेता ने पुलिस को हड़काया, कहा- मंत्री को फोन मिलाऊं, पता चल जाएगा मैं कौन हूं?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Sep 2025, 04:15 pm
news-banner
यूपी के हरदोई जिले में भाजपा नेता की दबंगई देखने को मिली है। उन्होंने खुद को मंत्री का खास आदमी बताकर पुलिस को हड़काया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

हरदोई जिले में भाजपा नेता की दबंगई देखने को मिली है। उनकी तेज रफ्तार TUV कार ने एक ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इस बीच पुलिस ने जब TUV कार में बैठे लोगों से पूछताछ की कोशिश की तो वह झगड़ा करने लगे। कार चला रहे शाहजहांपुर निवासी अमन मिश्रा ने पुलिस से बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद कार से उसके पिता सुभाष मिश्रा उतरे और खुद को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताते हुए पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि वह मंत्री रजनी तिवारी के करीबी हैं और चार बार मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। सुभाष ने यहां तक कह दिया कि यह भाजपा सरकार है, उन्हें कोई जेल नहीं भेज सकता।


घटना पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर में रामवीर ढाबे के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई। ऑल्टो में सवार मोहित और उनके परिजन जलालाबाद से अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक TUV कार (UP 27 AS 7242) पर भाजपा का झंडा और मंडल अध्यक्ष की नेमप्लेट लगी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो में बैठे मोहित, दुर्गेश कुमार, गुरुप्रसाद और चंदन घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।


आधे घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से धक्का-मुक्की

घटनास्थल पर करीब आधे घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने जब सुभाष मिश्रा और उनके बेटे अमन को जीप में बैठाने की कोशिश की तो उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आखिरकार दोनों पुलिस से बचते हुए अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए। इस दौरान एक महिला दरोगा ने भाजपा नेता से सवाल किया कि अगर चार लोग मर जाते तो क्या वह तब अपनी गलती मानते? इस पर नेता ने उल्टे जवाब देते हुए कहा कि जिनकी मौत होती, उन्हें भी जेल भिजवाते। उनकी यह टिप्पणी और भीड़ के सामने दबंगई से हर कोई हैरान है।


नशे की हालत में 100 की स्पीड से कार दौड़ा रहे थे आरोपी

पीड़ित मोहित कुमार ने बताया कि हादसे के समय अमन मिश्रा शराब के नशे में था और गाड़ी करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। उन्होंने हॉर्न बजाकर अलर्ट भी किया, लेकिन अमन ने ध्यान नहीं दिया। पाली थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी सूरत में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


यह भी पढ़ें- तीन साल की बच्ची से की थी हैवानियत, पुलिस ने दी ऐसी सजा, आप भी कहेंगे बढ़िया

advertisement image