Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Oct 2025, 06:14 pm
प्रयागराज के चर्चित जगुआर हादसे का आरोपी और मिठाई कारोबारी का बेटा रचित मध्यान आखिरकार मंगलवार को जेल भेज दिया गया। घटना के तीसरे दिन पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर देर रात प्रयागराज लाकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। पेशी के बाद अदालत ने उसकी रिमांड अर्जी मंजूर की और रचित को न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ से प्रयागराज लाई पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुुताबिक रचित को मंगलवार दोपहर लखनऊ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। प्रयागराज पहुंचने पर देर रात भारी सुरक्षा के बीच उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने पुलिस की रिमांड अर्जी स्वीकार कर ली, जिसके बाद रचित को नैनी जेल में शिफ्ट कराया गया।
हादसे के बाद तीन दिन से लखनऊ में भर्ती था आरोपी
19 अक्टूबर को हादसे के बाद रचित को पहले कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया। उसी रात डॉक्टरों की सलाह पर उसे लखनऊ रेफर किया गया, जहां वह एक निजी अस्पताल में भर्ती रहा। पुलिस लगातार उस पर नजर रखे हुए थी। जैसे ही डॉक्टरों ने उसकी तबीयत सामान्य बताई, पुलिस ने मंगलवार दोपहर अस्पताल में ही उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। शाम तक मेडिकल औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम उसे प्रयागराज लेकर रवाना हुई और रात में कोर्ट में पेशी की गई।
यह है पूरा हादसा
19 अक्टूबर की दोपहर राजरूपपुर इलाके में रचित की तेज रफ्तार जगुआर कार ने सड़क पर चल रहे छह लोगों को कुचल दिया था। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक नियंत्रण खो बैठा था। भीड़ ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
कारोबारी परिवार का है आरोपी
आरोपी रचित मध्यान प्रयागराज के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता वासुदेव मध्यान और चाचा इंदर मध्यान ‘कामधेनु स्वीट्स एंड नमकीन एलएलपी’ के संचालक हैं, जिसमें रचित भी निदेशक है। इसके अलावा वह शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर एम.के. मदनानी का दामाद है। उसकी पत्नी अमृता भी डॉक्टर हैं। रचित पहले भी विवादों में रह चुका है। उस पर 1.08 करोड़ रुपये की ठगी का मामला पहले से दर्ज है।