Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Dec 2025, 07:10 pm
अमेरिका में हुई एक भयावह घटना ने सभी को झकझोर दिया, जब 54 वर्षीय सिंथिया मिंग ने अपनी पड़ोसी एंजी मेलिसा मूर की क्रूर हत्या कर उसका खून पीने लगी। मूर 45 वर्ष की थीं। उसने मौत से ठीक पहले 911 पर कॉल कर बताया था कि कोई खिड़की तोड़कर उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मूर को नग्न, खून से लथपथ और मृत हालत में पाया। वहीं उसकी हत्या करने वाली सिंथिया मिंग को पुलिस ने मृतका का खून पीते हुए पाया। उसके मुंह पर ढेर सारा खून लगा हुआ था। यह देखकर पुलिस दंग रह गई। पुलिस को देखते ही मिंग ने भागने की कोशिश की, लेकिन टेज़र के इस्तेमाल के बाद उसे पकड़ लिया गया।
कुत्ते को मारने से खफा थी मिंग, बदला लेने के लिए की हत्या
मिंग ने स्वीकार किया कि वह मूर के घर में जबरदस्ती घुसी, उसके हाथ से बंदूक छीनी और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसने दावा किया कि मूर ने उसके कुत्ते को मार दिया था, इसलिए उसने बदले की नीयत से यह अपराध किया। पहले उसने अदालत में पागलपन का हवाला दिया, लेकिन बाद में अपना बयान बदलकर जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मैकलैनन काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय ने उसे 50 साल की सजा सुनाई।
साल 2022 में हुई थी यह भयावह हत्या, डॉक्टर बोले मानसिक बीमारी
घटना 6 सितंबर 2022 की है, जब पुलिस ने व्हिस्परिंग एवेन्यू स्थित घर में यह भयावह दृश्य देखा। डॉक्टरों ने बताया कि मिंग को कई मानसिक बीमारियां हैं, जिनमें बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर, हिस्ट्रियोनिक डिसऑर्डर और स्किज़ोअफेक्टिव डिसऑर्डर शामिल हैं। इन कारणों से मामले में फैसला आने में लंबा समय लगा, पर अंततः दो साल बाद मिंग ने हत्या की बात मान ली और कहा कि अपराध के समय वह पूरी तरह होश में थी।
महिला को शैतान की कठपुतली नाम से जानते थे लोग
अभियोग पक्ष का मानना है कि अपराध की क्रूरता देखते हुए उसकी सजा कम होने की संभावना बेहद कम है, हालांकि नियमों के अनुसार वह 25 साल बाद पैरोल के लिए आवेदन कर सकती है। मृतका मूर के 16 वर्षीय बेटे ने मिंग को ‘शैतान की कठपुतली’ कहा था, और यही नाम उसके लिए प्रचलित हो गया। अदालत में मूर के पिता ने मिंग से अपराध को स्वीकार करने को कहा, जिसके बाद उसने सबके सामने अपना गुनाह मान लिया। मूर के पिता ने उसे ‘निर्दयी हत्यारिन’ बताते हुए कड़ी सजा की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- चार बाइकों पर आए सात लोग, सबके हाथ में तमंचा, फिर मचा जो तांडव, जानकर हिल जाएंगे आप!