तीन मर्दों से संबंध, सास बन रही थी रोड़ा, फिर बहू ने जो किया..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jul 2025, 06:16 pm
news-banner
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र स्थित कुम्हरिया गांव में 22 जून को हुई सुशीला सिंह की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आरोप में सुशीला की छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह हत्या संपत्ति विवाद के चलते की गई थी। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने पूजा से सख्ती से सवाल किए, तो उसने पूरी साजिश कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने अपनी बहन को जमीन में हिस्सेदारी देने का लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया और फिर कामिनी अपने प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।


पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका सुशीला के परिवार में दो बेटे थे। इनमें से छोटा बेटा लाखन अब इस दुनिया में नहीं है। लाखन की मौत के बाद उसकी पत्नी पूजा परिवार के साथ ही रहने लगी थी और उसने बड़े बेटे संतोष से शादी कर ली। परिवार के पास करीब 16 बीघा जमीन थी। इसमें से पूजा आठ बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी। हालांकि उसके पति संतोष और ससुर अजय इसके लिए राजी थे, लेकिन सास सुशीला जमीन बेचने को तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज होकर पूजा ने सुशीला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 22 जून को कामिनी अपने प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर ससुराल पहुंची, जहां सुशीला अकेली थी। दोनों ने पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सिरिंज बरामद की है, जबकि आरोपी अनिल फरार है।


पूजा के तीन मर्दों से संबंध

पुलिस की छानबीन में पूजा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पहले उसकी शादी ओरछा निवासी रमेश से हुई थी, लेकिन संबंध खराब होने पर उस पर गोली चलवाने का आरोप भी पूजा पर लगा है। इस मामले में उसे जेल जाना पड़ा था। जेल में पेशी के दौरान उसकी मुलाकात लाखन से हुई, जो अपराधी प्रवृत्ति का था। दोनों में प्रेम हुआ और पूजा लाखन के साथ लिव-इन में रहने लगी, लेकिन लाखन की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद उसने लाखन के भाई संतोष से विवाह कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूजा ने हत्या वाले दिन बर्थडे मनाने के बहाने पति और ससुर को ग्वालियर बुला लिया, जिससे घर में सुशीला अकेली रह जाए। इसी दौरान कामिनी और अनिल ने हत्या कर दी। फिलहाल पूजा और कामिनी जेल भेजी जा चुकी हैं, जबकि अनिल की तलाश जारी है।


यह भी पढ़ें- मकान मालकिन से क्या थी परेशानी? जो नौकर ने कर दिया खतरनाक कांड!

advertisement image