Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Nov 2025, 04:52 pm
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वाराणसी पहुंचे और यहां पहुंचते ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हार मिलने के बाद से अखिलेश यादव तनाव में हैं और बौखलाहट में बयान दे रहे हैं। केशव ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश को तनाव दूर करने के लिए वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना चाहिए। उनके अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव की हार ने सपा प्रमुख की राजनीतिक जमीन कमजोर कर दी है।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का सशक्त मॉडल बनकर उभर रही है। उन्होंने दावा किया कि हाल के चुनावों में कई राज्यों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है और बिहार में पार्टी का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा। अब उनकी नजर पश्चिम बंगाल पर है, जहां वे ‘जंगलराज’ को खत्म करने की बात कह रहे हैं।
कानून-व्यवस्था पर मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थिति पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 60 साल में जो काम नहीं किए, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 वर्षों में पूरा कर दिखाया है। कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार गहराई से जांच कर रही है और सच जल्द सामने आएगा। घुसपैठ पर विपक्ष के आरोपों को उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति बताया। वहीं एसआईआर को लेकर कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र का महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
शनिवार को यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक राजकीय विमान से एक साथ वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलकर केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस पहुंचे और इसके बाद काल भैरव तथा बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने का उनका कार्यक्रम था। वे आदित्य नगर कॉलोनी में कौशलेंद्र सिंह पटेल के आवास पर मुलाकात करने और नंदगांव काशी रिजॉर्ट में राज्यसभा सांसद साधना सिंह के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लखनऊ रवाना होंगे।
दूसरी ओर, ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट से सीधे गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित बसनिया गए, जहां वे पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वे वापस वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और बरेली के लिए प्रस्थान कर गए।
यह भी पढ़ें- आजम खान को आया गुस्सा, बोले- मैं कैदियों की गाड़ी में नहीं बैठूंगा, मेरे लिए बोलेरो लाओ