Curated By:
|
Hindi Now Uttar Pradesh • 24 Nov 2025, 05:16 pm
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे और 12 नवंबर को डिस्चार्ज होकर घर लौट आए थे। घर पर ही उनका इलाज जारी था, लेकिन आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
सायरा बानो हुईं भावुक, बोलीं- "वो मुझे छोड़कर नहीं जा सकते"
धर्मेंद्र की करीबी दोस्त और कई फिल्मों की सह-कलाकार सायरा बानो खबर सुनकर सदमे में हैं। रोते हुए उन्होंने कहा—
“वह परिवार जैसे थे। एक खूबसूरत इंसान… मैं क्या कहूं। वह ठीक हो रहे थे, वेंटिलेटर से हटने वाले थे… यक़ीन नहीं हो रहा।”
दोनों ने साथ में रेशम की डोरी, आई मिलन की बेला सहित कई यादगार फिल्में की थीं।
65 साल लंबा करियर और 300+ फिल्में
धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के उन सितारों में से रहे, जिन्होंने हर दौर में अपनी जगह बनाई।
1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू
आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, शोले, चुपके-चुपके, ड्रीम गर्ल, धर्म वीर जैसी सुपरहिट फिल्में
हाल ही में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नज़र आए
उनकी आखिरी फिल्म “इक्कीस” 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी
उन्हें हमेशा "ही-मैन ऑफ बॉलीवुड" कहा गया और उनकी स्टारडम कभी कम नहीं हुई।
बॉलीवुड में शोक की लहर-सेलिब्रिटीज़ ने दी श्रद्धांजलि
संजय दत्त
“कुछ लोग दिल में बस जाते हैं… धरम जी वही थे। यह खालीपन शब्दों में नहीं बयां हो सकता।”
अक्षय कुमार
“हम सबके हीरो। आपकी फिल्मों और प्यार के जरिए आप हमेशा ज़िंदा रहेंगे।”
कपिल शर्मा
“ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया।”
सुनील शेट्टी
“शालीनता में लिपटी शक्ति… धरम पाजी की विरासत। शांति।”
राहुल गांधी
“भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति… मेरी श्रद्धांजलि।”
अंतिम विदाई
अक्षय कुमार समेत कई सितारे अंतिम संस्कार में पहुंचे। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।
अलविदा ही-मैन
धर्मेंद्र सिर्फ अभिनेता नहीं रह–
वो भावनाओं का हिस्सा,
एक दौर का इतिहास
और करोड़ों दिलों की धड़कन थे।
उनकी मुस्कान, डायलॉग और अंदाज़ हमेशा याद रहेंगे।