Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 24 Jul 2025, 07:31 pm
यूपी के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गांव में किराना की दुकान से बिस्किट लेकर घर जा रहे चार साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों में घेर लिया और उसपर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने मासूम के गले को जबड़े में दबोच कर घसीटा और उसे नोच-नोच कर मार डाला। परिजनों ने मासूम बच्चे को जैसे ही देखा, तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह घटना गिरवां थाना क्षेत्र के पतराहा गांव की है, जहां का रहने वाला 4 वर्षीय कृष्णा सुबह घर से कुछ दूरी पर दुकान से बिस्किट लेकर घर लौट रहा था। उसी दौरान अचानक चार आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और उसके पैर को जबड़े से पकड़ कर गिरा दिया। इसके बाद कुत्तों ने कृष्णा के गले को जबड़े से दबोच लिया और उसे घसीटते हुए नोच-नोच कर मार डाला। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पड़ोस की महिला ने पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता पंकज कुशवाहा ने बताया कि कृष्णा चार बेटियों के बाद छोटा और उनके घर का इकलौता लड़का बेटा था। मां का गीता का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, लोग बच्चों को घर से बाहर अकेले नहीं जाने देते। रात में घर के बाहर बैठे लोग और हाथ में डंडे लेकर जानवरों की रखवाली करने के लिए गांव के लोग मजबूर हैं।
क्षेत्राधिकारी सौरभ सौरभ सिंह बताया की ग्राम पथराहा थाना गिरवां क्षेत्रांतर्गत एक 04 वर्षीय बच्चे की कुत्ते के काटने कारण दुखद मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कांड! कृष्णा बाबा निकला कासिम, माथे पर तिलक लगा लोगों को दे रहा था धोखा, फिर ऐसे हुआ खुलासा