सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन को बीच सडक पर ससुर और देवर ने पीटा, वीडियो वायरल, जानिए विवाद की असली वजह

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Sep 2025, 12:16 pm
news-banner
ससुर ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारने की धमकी दी

कासगंज के  सहावर क्षेत्र में फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन को डंडे से और बाल पकड कर मारने का वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट करने वाले कोई और नहीं बहन के ससुर और देवर बनाए जा रहे है। ससुर ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारने की धमकी दी।वायरल वीडियो के आधार पर सहावर थाना पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रानी अंबतीबाई निवासी लक्ष्मन सिंह के बडा बेटा रविंद्र के साथ  फर्रुखाबाद की रहने वाली रीना के साथ शादी 17  वर्ष पूर्व हुई थी । रीना फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन बताई जा रही है। थाना पुलिस को दी गई तहरीर में जिक्र किया गया है। सांसद की बहन रीना रविवार  दोपहर एक बजे के लगभग स्नान कर रही थी, तभी रीना के ससुर लक्ष्मन सिंह और देवर ग्रीश मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। जब विरोध किया तो लाइसेंसी रायफल से जान से मारने की नियत से गोली मारने की धमकी दी।   जिससे वह डर कर सडक पर बाहर  निकल गई।


ससुर लक्ष्मन सिंह और देवर ग्रीश ने लाठी डंडा और सरिया लेकर बाहर आ गये। बाहर आकर खुले आम मारपीट करने लगे। देवर ने बाल पकड कर खींच लिया।  फिलहाल वीडियो वायरल हो गया। इंस्पेक्टर चमन गोस्वामी ने  रीना की तहरीर पर सार्वजनिक मारपीट करने का मामला ससुर और देवर ग्रीश के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं ये वीडियो भाजपा सरकार महिलाओ के सम्मान पर तमाम सवाल खडा कर रही है।


रीना का आरोप है कि घर से बाहर निकलते समय मेरे देवर गिरीश ने सरिए (लोहे की रॉड) से हमला किया, जिससे मुझे गंभीर चोटें आईं। मैं बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर गली में पहुंची। यहां मेरे ससुर ने फिर से मोहल्ले वालों के सामने मुझे पीटा। जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों की मदद से मैं बच सकी। मैं थाने गई। पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।


पति लखनऊ में संविदा कर्मी

रीना के ससुराल वाले अवंतीबाई नगर में 3 मंजिला मकान में रहते हैं। ससुर सहावर के श्री गांधी इंटर कॉलेज में टीचर थे। अब वह रिटायर हो चुके हैं। वहीं पति शेखेंद्र लखनऊ में शिक्षा विभाग में संविदा पर काम करता है। दोनों देवर गिरीश और राजेश बेरोजगार हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। रीना के दो लड़कियां हैं। एक 6 साल की है, दूसरी 8 साल की है।


कोतवाली सहावर प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया-

“ मामला पारिवारिक विवाद का है। मारपीट की घटना सामने आने पर पीड़िता का मेडिकल कराया गया। उनकी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर पीड़िता के पति, देवर राजेश, गिरीश और ससुर लक्ष्मण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

advertisement image