Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Sep 2025, 04:33 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त की स्पीच में जिस दिवाली गिफ्ट की घोषणा की थी, उसे अब मंजूरी मिल चुकी है। 3 सितंबर को नई दिल्ली में हुई 56वीं GST काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब तक लागू 4 स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% को घटाकर सिर्फ दो स्लैब में कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत आम जरूरतों और सामान्य उपभोग की वस्तुओं पर सिर्फ 5% टैक्स लगेगा, जबकि बाकी वस्तुओं पर 18% GST लागू होगा। वहीं, लग्जरी और शौक से जुड़ी वस्तुओं के लिए 40% का अलग स्लैब रखा गया है।
इस निर्णय का सबसे बड़ा फायदा आम जनता को होगा। दूध, रोटी, पिज्जा ब्रेड, छेना और कई अन्य खाद्य पदार्थ अब GST फ्री हो गए हैं। साबुन, शैंपू, एयर कंडीशनर, कार और मोटरसाइकिल जैसे सामानों पर टैक्स घटने से कीमतें कम होंगी। इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी अब टैक्स फ्री हो गई है, जिससे लाखों पॉलिसी होल्डर्स को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, 33 जीवन रक्षक दवाओं और गंभीर बीमारियों में उपयोग होने वाली दवाओं को भी टैक्स से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।
अमीरों से लेकर गरीबों को राहत देने की मंशा
दूसरी ओर लग्जरी आइटम्स और महंगी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। अब मध्यम और बड़ी कारों तथा 350 सीसी से अधिक इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर 28% की बजाय 40% GST देना होगा। सरकार का कहना है कि इसका उद्देश्य अमीर वर्ग से ज्यादा योगदान लेना और आम लोगों को राहत देना है। साथ ही तंबाकू और अन्य हानिकारक उत्पादों पर भी अधिक टैक्स लगाया जाएगा ताकि इनके उपभोग को कम किया जा सके।
आर्थिक ढांचे पर असर, टैक्स सिस्टम आसान
इन बदलावों से देश के आर्थिक ढांचे पर व्यापक असर पड़ने की उम्मीद है। सबसे पहले, टैक्स सिस्टम आसान होगा और छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। सरकार का मकसद इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को खत्म करना भी है। यह वह स्थिति है जब कच्चे माल पर टैक्स ज्यादा होता है और तैयार उत्पाद पर कम, जिससे उत्पादन महंगा पड़ता है। नई दरें लागू होने से यह समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी।
ग्रॉसरी से लेकर दवाएं तक हुई सस्ती
जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को काफी बचत होगी। उदाहरण के लिए अगर कोई परिवार हर महीने 20 हजार रुपये की ग्रॉसरी खरीदता है, तो उसे लगभग 1000 रुपये की बचत होगी, क्योंकि ज्यादातर सामान पर टैक्स 12% से घटकर 5% रह गया है। इसी तरह 12 हजार रुपये का मोबाइल अब केवल 10,800 रुपये में मिलेगा, यानी सीधा 1200 रुपये की बचत। 10 हजार रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर अब 1800 रुपये कम देने होंगे क्योंकि इस पर टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
एसी खरीदो या टीवी, बचत ही बचत
एसी खरीदने पर 1500 से 2500 रुपये तक बच सकते हैं और बड़ी स्क्रीन वाली टीवी पर 2500 से 3500 रुपये तक का फायदा मिलेगा। वहीं, घर बनाने की योजना वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। सीमेंट और कंस्ट्रक्शन के सामान पर टैक्स घटने से 20 लाख रुपये के घर पर लगभग 50 हजार रुपये की बचत हो सकती है।
सितंबर 22 से लागू होंगी नई दरें
नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इकोनॉमिक एक्सपर्ट शरद कोहली का मानना है कि 4 से 22 सितंबर के बीच बाजार में मंदी दिख सकती है, क्योंकि लोग दिवाली तक खरीदारी रोकेंगे, ताकि नई दरों का फायदा उठा सकें। इसलिए निर्माताओं और वितरकों को सलाह दी गई है कि वह इस अवधि में अपने उत्पाद और स्टॉक को नए GST ढांचे के अनुसार व्यवस्थित करें।
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने पुलिस को हड़काया, कहा- मंत्री को फोन मिलाऊं, पता चल जाएगा मैं कौन हूं?