Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Nov 2025, 07:15 pm
यूपी कानपुर में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दिल्ली के एक पूर्व एसीपी की साली सेक्स रैकेट चला रही थी। वह इसे एक कूरियर कंपनी की आड़ में चला रही थी। इसमें उन्नाव के एक ट्रांसपोर्टर की बीवी भी शामिल थी। मामला तब सामने आया, जब ट्रांसपोर्टर ने अपनी पत्नी की संलिप्तता को लेकर पुलिस और अदालत का दरवाजा खटखटाया। ट्रांसपोर्टर का कारोबार दिल्ली में है और वह पालम इलाके में रहता है। उसका पत्नी से पांच साल से विवाद चल रहा था। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी पुराने कानपुर में रहकर सेक्स रैकेट चलाती है। उसका यह गंदा खेल दिल्ली और लखनऊ तक फैल चुका है। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि कूरियर कंपनी की ओट में ऑन-डिमांड लड़कियों की सप्लाई की जाती है और वॉट्सऐप व टेलीग्राम के जरिए अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर ग्राहकों को फंसाया जाता है।
कोर्ट के आदेश से 15 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
ट्रांसपोर्टर के मुताबिक रैकेट में दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड एसीपी की साली भी शामिल है। उसने अपनी शिकायत में तीन वेबसाइट्स का भी जिक्र किया है, जिनके जरिए यह नेटवर्क संचालित होता है। उसने पुलिस को कई वीडियो, मोबाइल नंबर और दस्तावेज साक्ष्य के रूप में सौंपे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की। अंत में उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और कोर्ट के आदेश पर 26 नवंबर को 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है।
ट्रांसपोर्टर की पत्नी व चौबेपुर का एक युवक सेक्स रैकेट का मुख्य संचालक
एफआईआर में दिल्ली के सात लोगों, पुराने कानपुर की एक महिला, चौबेपुर के एक युवक और ट्रांसपोर्टर की पत्नी समेत कुल 15 आरोपियों को नामजद किया गया है। इसमें ट्रांसपोर्टर की पत्नी और चौबेपुर का युवक मुख्य संचालक बताए गए हैं। पुलिस को मिली 17 पन्नों की शिकायत में वेबसाइटों का विवरण, कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर और अन्य तकनीकी साक्ष्य शामिल हैं।
ट्रांसपोर्टर ने बताया जान का खतरा, पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपों की पुष्टि होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रांसपोर्टर ने अपनी शिकायत में स्वयं की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है। इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद पुलिस अब नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रैकेट का नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें- महिला सिपाही का वॉट्सएप स्टेटस देख दौड़ी सहेली, खौफनाक मंजर देख डर गया हर कोई, मामला जान शॉक्ड हो जाएंगे आप!