4 दर्जन से अधिक मुकदमे, कई राज्यों में फैला नेटवर्क, कौन है गैंगेस्टर विनय?

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Dec 2025, 12:17 pm
news-banner

मुजफ्फरनगर के कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी उर्फ टिंकू पर रुड़की के लक्सर फ्लाईओवर पर पेशी के दौरान जानलेवा हमला हुआ। नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें उसे तीन गोलियां लगीं। हालत गंभीर बनी है।

मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी गांव निवासी कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी उर्फ टिंकू एक बार फिर सुर्खियों में है। यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 57 मुकदमे दर्ज हैं। प्रॉपर्टी विवादों से लेकर हत्या, गैंगस्टर एक्ट और चोरी तक के मामलों में उसका नाम लंबे समय से सामने आता रहा है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और देहरादून में उसके नेटवर्क की चर्चा होती रही है। अपराध के साथ-साथ उसकी सियासी महत्वाकांक्षाएं भी रही हैं। उसने अपनी पत्नी को दो बार पुरकाजी ब्लॉक का प्रमुख बनवाया और खुद सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा, हालांकि उसे सफलता नहीं मिल सकी।


विनय त्यागी के पिता मेरठ में नौकरी करते थे और वहीं उसकी पढ़ाई-लिखाई हुई। अपराध की दुनिया में उसका नाम पहली बार साल 1996 में सामने आया, जब खाईखेड़ी गांव में प्रेम-प्रसंग के विवाद में संदीप उर्फ टोनी और उसके बहनोई प्रदीप की हत्या के मामले में वह आरोपी बना। इसके बाद छपार, पुरकाजी और नई मंडी थानों में उस पर लगातार मुकदमे दर्ज होते चले गए। अक्तूबर में देहरादून पुलिस ने भी उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।


चोरी के मामले में गिरफ्तारी से बढ़ी मुश्किलें
इसी साल 14 सितंबर को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में डॉ. प्रमोद त्यागी ने अपनी गाड़ी से गहने, नकदी और अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने 13 अक्तूबर को विनय त्यागी और खाईखेड़ी निवासी भाकियू नेता हरिओम त्यागी को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे रुड़की कारागार भेजा गया, जहां से उसे अदालत में पेशी के लिए लाया जा रहा था।


पेशी के दौरान लक्सर फ्लाईओवर पर हमला
बुधवार दोपहर रुड़की कारागार से एसीजेएम कोर्ट ले जाते समय लक्सर फ्लाईओवर पर पुलिस वाहन जाम में फंस गया। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन में ही गिर पड़ा। इस हमले में वाहन में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। बदमाश हथियार लहराते हुए भीड़ के बीच फरार हो गए। पुलिसकर्मी उन्हें देखते रह गए।


विनय त्यागी की हालत गंभीर

घायल विनय त्यागी को पहले लक्सर सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। चारों ओर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

advertisement image