Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Dec 2025, 03:45 pm
गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के खेलूराय पट्टी में हुई दोहरी हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। विक्की सिंह और सौरभ सिंह की जिस बेरहमी से हत्या की गई, उसके निशान घटनास्थल से लेकर पोस्टमार्टम टेबल तक साफ दिखाई दिए। तालाब के पास फैले खून और झाड़ियों में मिले शवों के लोथड़े देखकर पुलिसकर्मी भी सिहर उठे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों युवकों के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए थे।
वीडियोग्राफी के बीच हुआ पोस्टमार्टम
बृहस्पतिवार की रात विक्की और सौरभ के शवों का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल ने किया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और साक्ष्य के तौर पर बिसरा सुरक्षित रखा गया। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ सिंह के शरीर पर 8 से 10 गहरे वार किए गए थे। सिर से लेकर ललाट तक गंभीर चोटें थीं और दाहिनी आंख पूरी तरह फूट चुकी थी। विक्की सिंह के बाएं कान, सिर और चेहरे पर पांच धारदार प्रहार के निशान मिले।
मौके पर ही गई विक्की की जान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि विक्की सिंह के सिर का बायां हिस्सा हमले में कटकर गायब हो गया था। चेहरे, होंठ और कान पर गहरी चोटें थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सौरभ सिंह गंभीर चोटों के चलते कोमा में चला गया था। अत्यधिक खून बहने के कारण उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
जन्मदिन पार्टी से लौटते समय हुआ हमला
बुधवार रात विक्की सिंह अपने जिगरी दोस्तों सौरभ सिंह और अंकित सिंह के साथ बाइक से जन्मदिन पार्टी से लौट रहा था। खेलूराय पट्टी में पहले तीनों को घेरकर लाठी-डंडों से पीटा गया, इसके बाद धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हत्या के बाद विक्की और सौरभ के शव पोखरे में फेंक दिए गए। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं, जबकि तीसरा दोस्त अंकित सिंह अब भी लापता है।
जिगरी दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी
खेमनराय पट्टी निवासी विक्की और बाबूराय पट्टी निवासी सौरभ की एक साथ निकली अर्थी ने गांव को गमगीन कर दिया। 23 से 25 साल की उम्र में इस तरह की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों की आंखें नम थीं और चेहरों पर गुस्सा साफ झलक रहा था।
अंकित की तलाश जारी, आरोपी अब भी फरार
शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने दस बीघे में फैले तालाब में घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंकित सिंह का कोई सुराग नहीं मिला। उधर, नरवा घाट पर विक्की और सौरभ का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है, लेकिन हत्या के दो दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें- पत्नी ने पति को मार डाला, फिर घाव में भर दी रूई, डॉक्टरों से कहा- करंट लगा है, हत्या की हकीकत जान दंग रह जाएंगे आप!