पुलिस में भर्ती होना चाहती थी युवती, किया ऐसा काम कि याब जेल में कटेगी जिंदगी

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Jun 2025, 04:54 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश से सहारनपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी ने पुलिस में भर्ती होने के लिए ऐसा फर्जी वाला किया है कि उसे अब अपनी जिंदगी जेल में काटनी पड़ेगी। आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं।

सहारनपुर में सिपाही की ट्रेनिंग लेने पहुंची एक युवती को फर्जी जॉइनिंग लेटर के साथ पकड़ा गया। उसने खुद को मीनाक्षी नाम की अभ्यर्थी बताकर ट्रेनिंग में शामिल होने की कोशिश की, लेकिन जब दस्तावेज जांच में उसका नाम छठे मीनाक्षी के रूप में सामने आया, तो अधिकारियों को संदेह हुआ। पूछताछ में युवती ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने किसी दूसरी महिला सिपाही के जॉइनिंग लेटर को एडिट कर उसमें अपना नाम जोड़ लिया था। उसका मकसद भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर सरकारी नौकरी पाना था, लेकिन वह पकड़ी गई।


पुलिस ने युवती की पहचान आगरा जिले के करनपुरी, जैतपुर कलां निवासी मीनाक्षी के रूप में की है। उसकी लंबाई बहुत कम है, जो पुलिस भर्ती की न्यूनतम शारीरिक योग्यता के अनुसार पर्याप्त नहीं है। उसके खिलाफ सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में युवती ने बताया कि वह पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुई थी लेकिन पास नहीं हो सकी थी। उसने आगरा में एक महिला पुलिसकर्मी से प्रेरणा ली थी और सोचा कि किसी भी तरह पुलिस की नौकरी हासिल करनी है, इसलिए उसने फर्जी जॉइनिंग लेटर बना लिया। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जिस महिला के दस्तावेजों को उसने इस्तेमाल किया, उसे उसने धमकाया भी था। पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें सिर्फ दस दिन का डेटा मिला; बाकी सभी डेटा उसने पहले ही डिलीट कर दिया था। युवती की कलाई पर पुराने कट के निशान भी पाए गए, जिससे अंदेशा है कि उसका कोई प्रेम प्रसंग रहा होगा। पुलिस अब इस दिशा में भी जांच कर रही है।


फिलहाल सहारनपुर पुलिस लाइन में छह जिलों से आए 250 महिला अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग चल रही है। दस्तावेज जांच के दौरान ही फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवती ने यह सब अकेले किया या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह भी शामिल है। SSP रोहित सिंह सजवाण ने कहा है कि पूरी साजिश की गहराई से जांच कर इसका पर्दाफाश किया जाएगा।

advertisement image