Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 23 Dec 2025, 04:29 pm
यूपी के रहने वाले एक ठेकेदार समेत पांच युवकों की हरियाणा के एक होटल में मौत हो गई। सभी युवक काम के सिलसिले में होटल में ठहरे हुए थे। रात में ठंड अधिक होने पर उन्होंने कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाई, खाना खाया और सो गए। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ को अनहोनी की आशंका हुई। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे का नजारा देख हर कोई सन्न रह गया। पांचों युवक बेहोशी की हालत में पड़े थे। आनन-फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सुबह दरवाजा न खुलने पर खुलासा
होटल मैनेजर उपेंद्र नैन के अनुसार, सोमवार शाम सहारनपुर के शेखपुरा कदीम निवासी ठेकेदार नूर चार मजदूरों के साथ होटल में पहुंचे थे। सभी को होटल के एक कमरे में ठहराया गया था। रात में उन्होंने खाना खाया और अंदर से कमरा बंद कर लिया। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो होटल कर्मचारी ने मैनेजर को जानकारी दी। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ते ही कमरे में फैले धुएं और बेसुध पड़े युवकों को देखकर साफ हो गया कि मामला गंभीर है।
कोयले की अंगीठी से दम घुटने की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कमरे के अंदर तसले में कोयले जलाए गए थे। आशंका है कि बंद कमरे में अंगीठी के धुएं से ऑक्सीजन की कमी हो गई और कार्बन मोनोऑक्साइड के असर से सभी की मौत हो गई। कमरे से शराब की तीन बोतलें, मैगी के पैकेट और खाने का सामान भी मिला है। पुलिस का मानना है कि शराब पीने के बाद नींद गहरी हो गई होगी, जिससे किसी को भी खतरे का अहसास नहीं हुआ।
काम के सिलसिले में आए थे मजदूर
यह होटल एक स्थानीय कारोबारी का है, जहां पीछे की तरफ नए कमरों का निर्माण चल रहा है। इन्हीं कमरों के पेंट का काम कराने के लिए ठेकेदार नूर को बुलाया गया था। नूर अपने साथ चार मजदूर लेकर आया था। सभी एक ही कमरे में ठहरे हुए थे। मृतकों में ठेकेदार नूर के अलावा राजकुमार और रोशन की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अन्य मजदूरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह साफ होगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।