Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Sep 2025, 10:52 am
कानपुर के रावतपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद अब आगरा तक पहुंच गया है। गुरुवार को आगरा के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए, जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई। मंटोला क्षेत्र में जब पुलिस ने पोस्टर हटवाए तो लोगों में नाराजगी फैल गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शांति समिति के साथ बैठक की और माहौल को शांत रखने की अपील की। इससे पहले बरेली में भी इन पोस्टरों को लेकर हंगामा देखने को मिला था।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
कानपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान सबसे पहले यह पोस्टर लगाए थे। हिंदू संगठनों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आगरा में हरीपर्वत, मंटोला और वजीरपुरा जैसे क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा कर दिए गए। मंटोला में पुलिस ने कार्रवाई कर पोस्टर हटवा दिए, जबकि वजीरपुरा में पुलिस के पहुंचने पर लोग विरोध की तैयारी में जुट गए। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस वहां से लौट आई। इस बीच सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पोस्टर लगाने के पीछे क्या कोई साजिश है?
पोस्टर लगाने के पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एलआईयू भी जांच में जुट गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
मुस्लिम संगठनों ने की सहयोग की अपील
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष अदनान कुरैशी और प्रदेश उपाध्यक्ष शरीफ कुरैशी ने आश्वासन दिया कि जुमे की नमाज पूरी शांति के साथ अदा की जाएगी और पुलिस-प्रशासन को पूरा सहयोग मिलेगा। हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष और कबीर पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सिराज कुरैशी ने कहा कि आगरा प्रेम की नगरी है और किसी भी अवांछनीय तत्व को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विवादित इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जामा मस्जिद पर भी विशेष फोर्स मौजूद रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ' वो बड़े नेता.. हम बिकाऊ नहीं ', आजम खान ने किसके लिए बोली ये बड़ी बात?