Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Sep 2025, 11:16 am
दिल्ली पुलिस ने मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के जंगलों में बाढ़ के बीच चल रही एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने मथुरा पुलिस को बिना बताए ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए टीम को 48 घंटे तक इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा और 5 फीट से अधिक पानी से गुजरना पड़ा। इस दौरान गांव के बीचोबीच बने एक बंद कमरे से भारी मात्रा में हथियार और मशीनें बरामद हुईं। फैक्ट्री का सरगना मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
इस कार्रवाई के तार 11 अगस्त को दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में हुई एक घटना से जुड़े थे। वहां गणेश प्रतिमा खरीदने को लेकर हुए विवाद में 16 वर्षीय किशोर ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी थी। गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन मामला गंभीर हो गया। 12 अगस्त को आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने कट्टा अलीगढ़ से खरीदा था। इस सुराग के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अलीगढ़ के पिसावा कस्बे में एक बुजुर्ग के घर पर छापा मारा। वहां से 6 देसी कट्टे, 12 अधबने कट्टे और कारतूस बरामद हुए। बुजुर्ग ने खुलासा किया कि वह पिछले 15–20 साल से इस धंधे में है और अब तक 1200 से ज्यादा कट्टे बेच चुका है।

कड़ी से कड़ी जोड़कर दिल्ली पुलिस पहुंची आरोपी के ठिकाने
बुजुर्ग से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की जांच मथुरा के अनेरदा गढ़ी गांव तक पहुंची। यहां हथियारों की फैक्ट्री होने की सूचना मिली। गांव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिरा था, जिससे पुलिस टीम को पहले 3–4 फीट पानी में घुसकर पैदल निकलना पड़ा और फिर 8 फीट गहरे पानी में स्टीमर का सहारा लेना पड़ा। यहां जंगलों में बने एक बंद कमरे का ताला तोड़ा गया तो अंदर हथियारों का जखीरा मिला। कमरे से पुलिस ने 14 कंट्री मेड पिस्टल, एक मस्कट गन, 50 बैरल, 28 पाइप, हथियार बनाने का कच्चा माल, ग्राइंडर, ड्रिल मशीनें, कटर, आरी और कई औजार बरामद किए। इस ऑपरेशन को बेहद कठिन परिस्थितियों के बीच अंजाम दिया गया। पुलिस टीम ने अंधेरे, नेटवर्क की कमी, खाना-पानी की दिक्कत और खराब उपकरणों के बावजूद कामयाबी हासिल की।

आरोपी ने पाल रखे थे खूंखार कुत्ते, ताकि कोई वहां पहुंच न सके
मौके से अनेरदा गढ़ी निवासी शिवचरण पुत्र तोड़ी राम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब उसे हथियारों के साथ बाहर ला रही थी, तब उसने भागने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी दूरी पर ही दबोच लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शिवचरण ने फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए कमरे के बाहर दो खतरनाक कुत्ते भी पाल रखे थे, ताकि कोई वहां तक न पहुंच सके

दर्जनभर देशी पिस्टल समेत हथियार बनाने का सामान बरामद
बरामद सामान में 14 देसी पिस्टल, एक मस्कट गन, 50 से अधिक बैरल, 28 पाइप, एक ग्राइंडर, एक प्लायर, तीन ड्रिल मशीनें, एक कटर, एक आरी, लकड़ी के हैंडल और हथियार बनाने का कच्चा माल शामिल है। इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें- लड़की बनने के लिए छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, खुद ही लगाया एनेस्थीसिया का इंजेक्शन, जानिए फिर क्या हुआ?