Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Dec 2025, 06:41 pm
कानपुर के हैलट अस्पताल से एक चौंकाने वाली और गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां जूनियर डॉक्टरों ने एक जिंदा मरीज को मृत घोषित कर दिया और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए स्वरूपनगर थाने को सूचना भी भेज दी। जब पुलिस टीम बॉडी को मॉर्चुरी में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर रही थी, तभी मरीज के जिंदा होने का खुलासा हुआ। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिम्मेदार कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की गई।
बेड नंबर की गलती से हुआ बड़ा बवाल
यह पूरा मामला हैलट अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-12 का है। यहां दो मरीज भर्ती थे। बेड नंबर-42 पर 42 वर्षीय विनोद भर्ती थे, जबकि बेड नंबर-43 पर करीब 60 साल का एक लावारिस बुजुर्ग भर्ती था। शनिवार को लावारिस बुजुर्ग की मौत हो गई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों ने भारी लापरवाही करते हुए गलत फाइल भर दी और विनोद को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना भेज दी गई और पोस्टमॉर्टम की कागजी कार्रवाई शुरू हो गई। जब पुलिस बेड के पास पहुंची, तब पता चला कि विनोद जिंदा है।
अस्पताल प्रशासन की सख्त कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह मौके पर पहुंचे और संबंधित जूनियर डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई। डॉक्टरों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी उप-प्राचार्य रिचा गिरि को सौंपी गई है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट देगी। वहीं, लापरवाही बरतने पर जूनियर डॉक्टर हिमांशु मौर्य, स्टाफ नर्स सन्नी सोनकर और वार्ड आया रहनुमा को सस्पेंड कर दिया गया है।
लावारिस बुजुर्ग की हुई थी असली मौत
गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह के अनुसार, करीब पांच दिन पहले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग बेहोशी की हालत में मिला था। पहचान न होने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग उल्टी-दस्त की बीमारी से पीड़ित था और शनिवार को उसकी मौत हो गई। इसी दौरान हुई चूक में दूसरे मरीज को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल विनोद की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उसके परिजन कुछ देर अस्पताल में रुकने के बाद अचानक गायब हो गए।
यह भी पढ़ें- डॉक्टरों की गजब लापरवाही, ऑपरेशन के समय पेट के भीतर छोड़ दिया आधा मीटर कपड़ा, पूरा मामला जान हैरत में पड़ जाएंगे आप