मंत्री नंदी के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, कार में टक्कर का मामला, अब पुलिस का एक्शन जान आप कहेंगे- ठीक किया

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 13 Dec 2025, 12:13 pm
news-banner

यूपी के प्रयागराज जिले में योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की है। गाड़ी में टक्कर लगने को लेकर यह विवाद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 15 समर्थकों को हिरासत में लिया है। आइए खबर में पूरा मामला जानते हैं।

प्रयागराज में शुक्रवार देर रात मंत्री नंद गोपाल नंदी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। एक कार दुर्घटना के बाद शुरू हुए विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ नंदी समर्थकों ने धक्का-मुक्की की और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा और दो सिपाहियों के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक सिपाही की कॉलर पकड़कर उसे घेरते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी बीच-बचाव की कोशिश करता दिखता है। इसके बावजूद दबंगों ने उससे भी हाथापाई की और थप्पड़ मारे।


घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को काबू में किया। दरोगा को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह पूरी घटना चंद्रलोक चौराहे पर हुई, जो व्यापारिक इलाका माना जाता है। मंत्री नंद गोपाल नंदी का आवास भी यहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर है। तनाव को देखते हुए मौके पर छह थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और देर रात तक पुलिस की निगरानी बनी रही। अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।


कमलेश गुप्ता की कार से टक्कर को लेकर विवाद, दूसरे पक्ष ने बुलाई पुलिस

बताया जा रहा है कि मुट्ठीगंज निवासी कमलेश गुप्ता को  मंत्री नंदी का समर्थक बताया जा रहा है। शुक्रवार देर रात कार से कहीं जा रहे थे। चंद्रलोक चौराहे पर उनकी कार की दूसरी गाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। दूसरी कार में सवार लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने पर कमलेश गुप्ता और उनके साथ मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।


गाड़ी में टक्कर के बाद पहुंची पुलिस, गाड़ी जब्त करने पर भड़के हमलावर

इसके बाद बहादुरगंज चौकी प्रभारी विवेक कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन उनसे भी बहस हो गई। जब पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करने की कोशिश की तो कमलेश गुप्ता और उनके समर्थक भड़क गए और पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि मंत्री समर्थक सड़क पर उतर आए और लोकनाथ चौराहे से लेकर सुलाकी चौराहे तक भारी भीड़ जमा हो गई।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली, मुट्ठीगंज, कीडगंज, करेली, सिविल लाइंस और नैनी समेत कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी भी चटकाई। देर रात तक पुलिस अधिकारी मौके पर डटे रहे और फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।


मंत्री नंदी का परिवार बोला- हमलावर हमारे समर्थक नहीं

पुलिस ने पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में कमलेश गुप्ता उर्फ लाला और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा 13 अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, मंत्री नंदी के परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि हंगामा करने वाले लोग उनके समर्थक नहीं हो सकते और यह उनकी छवि खराब करने की साजिश हो सकती है। एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता ने बताया कि कमलेश गुप्ता सड़क पर झगड़ा कर रहा था और पुलिस के समझाने पर भी नहीं माना, जिसके बाद कार्रवाई की गई।


यह भी पढ़ें- लखनऊ में गर्लफ्रेंड को गोली मारने का मामला, घायल लड़की की आबपीती सुन दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image