Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Dec 2025, 12:10 pm
यूपी के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम आवास में बृहस्पतिवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां 32 वर्षीय पेंटर सद्दाम अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या के बाद पत्नी सविता और चचेरे भाई अरबाज ने गोली लगने की जगह रुई भर दी और खून साफ कर दिया। दोनों शव को लेकर क्रिश्चियन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से कहा कि सद्दाम को करंट लग गया है। हालांकि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने कपड़ों पर खून देखा तो उन्हें शक हुआ। जांच करने पर बाएं सीने से गोली आर-पार होने की पुष्टि हुई। सवाल पूछते ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना पर पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची।
डॉक्टरों को देखकर भागे आरोपी
अस्पताल में डॉक्टरों ने जब गोली लगने की बात स्पष्ट की, तो सविता और अरबाज घबरा गए। डॉक्टरों के सवाल करते ही दोनों वहां से फरार हो गए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। एएसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सिटी विवेक जावला और फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ कि सद्दाम की मौत करंट से नहीं बल्कि गोली लगने से हुई है।
पिता ने बहू और चचेरे भाई पर लगाया आरोप
सद्दाम के पिता सलीम अंसारी, जो जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव के निवासी हैं, ने अपनी बहू सविता और चचेरे देवर अरबाज पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि सद्दाम ने वर्ष 2017 में सविता भारती से प्रेम विवाह किया था और उसके तीन बच्चे हैं। शादी के बाद से वह परिवार से अलग होकर कछवां में किराये पर रह रहा था और पेंटिंग का काम करता था।
खून साफ कर रची गई साजिश
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले सद्दाम ने चचेरे भाई अरबाज को अपने साथ काम करने के लिए बुलाया था। आरोप है कि अरबाज अपने साथ अवैध पिस्टल लेकर आया था। देर रात सविता और अरबाज ने मिलकर सद्दाम के सीने में गोली मार दी। इसके बाद फर्श पर गिरे खून को कपड़े से साफ किया गया और करंट लगने की झूठी कहानी बनाकर अस्पताल ले जाया गया। कांशीराम कॉलोनी के स्थानीय लोगों का कहना है कि सविता और अरबाज के बीच प्रेम संबंध थे। अरबाज का कॉलोनी में आना-जाना लगा रहता था और कई बार वह सविता और सद्दाम के साथ बाहर भी जाता देखा गया। लोगों के मुताबिक, इसी अवैध संबंध के चलते सद्दाम की हत्या की गई।
पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सविता और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक गांव लखनीपुर लाया गया, जहां देर रात अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पुरानी दुश्मनी, बाप-बेटे को तमंचा सटाकर मार दी गोली, छितर गई खोपड़ी, मौके का नजारा देख हिल गया हर कोई!