Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Sep 2025, 01:19 pm
मुंबई में गणेश उत्सव के बीच ब्लास्ट की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम अश्विन कुमार सुप्रा है। उसकी उम्र 50 साल है। वह मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है और पिछले पांच सालों से नोएडा में रहकर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का काम कर रहा था।
गुरुवार देर रात आरोपी ने मुंबई पुलिस को वॉट्सएप पर धमकी भरा संदेश भेजा था। संदेश में लिखा गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं और उन्होंने 400 किलो RDX को 34 गाड़ियों में फिट कर दिया है। साथ ही दावा किया कि जल्द ही बड़ा ब्लास्ट होगा, जिसमें एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। संदेश मिलते ही मुंबई पुलिस ने तत्काल हाईअलर्ट जारी कर दिया और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी। इसके साथ ही एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं।
जांच में फर्जी धमकी का खुलासा
जांच में खुलासा हुआ कि धमकी झूठी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी का पता लगाकर नोएडा के सेक्टर-79 की एक सोसाइटी से उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस को 4 सिम कार्ड होल्डर, 6 मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल और दो डिजिटल कार्ड भी मिले। आरोपी को मुंबई ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
बदला लेने के लिए दुश्मन के नाम से भेजा धमकी भरा मेसेज
सूत्रों के मुताबिक अश्विन ने पूछताछ में बताया कि साल 2023 में वह फ्रॉड के एक मामले में पटना की जेल में तीन महीने बंद रहा था। उस समय फिरोज नाम के एक व्यक्ति ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। अश्विन ने पुलिस को बताया कि वह उसी से बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने मुंबई पुलिस को धमकी वाला संदेश फिरोज के नाम से भेजा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फिरोज कौन है और फ्रॉड का मामला क्या था।
पहले भी मुम्बई को मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी महाराष्ट्र में इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। 25 अगस्त को ठाणे जिले के एक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली थी। जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली और पुलिस ने 43 वर्षीय रूपेश मधुकर रणपिसे नामक शख्स को गिरफ्तार किया था।