यूपी में दो धमाकों ने सबकुछ कर दिया राख, तीन जिंदगियां तबाह, पूरा मामला जानकर हिल जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Dec 2025, 01:26 pm
news-banner

मुजफ्फरनगर की वसुंधरा रेजीडेंसी में गैस सिलिंडर धमाके से भीषण आग लग गई। कानूनगो अमित गौड़, उनके भाई और मां की मौत हो गई। ठंड से बचने को जलाई अंगीठी हादसे की वजह मानी जा रही है।

शहर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित वसुंधरा रेजीडेंसी में सोमवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक किराये के मकान में रसोई गैस के दो सिलिंडरों में हुए धमाके के बाद भीषण आग लग गई। आग और दम घुटने से सहारनपुर के देवबंद तहसील में तैनात कानूनगो अमित गौड़ (47), उनके भाई नितिन गौड़ (45) और मां सुशीला (70) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय घर में मौजूद तीनों लोग आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेज थी कि पूरे मकान में धुआं भर गया और राहत कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, अमित गौड़ पिछले दो महीने से अपने परिवार के साथ कुटबा निवासी अरविंद कुमार के मकान के द्वितीय तल पर किराये पर रह रहे थे। सोमवार की शाम अमित अपने भाई नितिन के साथ ठंड से राहत पाने के लिए एक कमरे में अंगीठी जलाकर बैठे थे, जबकि उनकी मां सुशीला दूसरे कमरे में टीवी देख रही थीं। इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर से लीकेज हुई और आग लग गई। कुछ ही पलों में तेज धमाका हुआ, जिससे आग और भड़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर में दूसरा धमाका भी हुआ। आग और जहरीले धुएं के कारण तीनों बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।


पत्नी-बेटियां बाहर थीं, लौटते ही सामने आई तबाही
हादसे के समय अमित की पत्नी ऋचा और बेटियां अक्षिका (21) व आराध्या (14) पालतू कुत्ते को टहलाने कॉलोनी में गई हुई थीं। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देखा और मोबाइल पर उन्हें सूचना दी। ऋचा बेटियों के साथ दौड़ते हुए घर पहुंचीं, लेकिन उससे पहले ही दो बार जोरदार धमाका हो चुका था। घर में घुसने की कोशिश में ऋचा के हाथ में कांच लगने से चोट आ गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें दूर हटाया। बाद में दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और तीनों शव बरामद किए गए।


धुएं से राहत कार्य बाधित, जांच में जुटी पुलिस
भीषण आग और धुएं के कारण दमकल कर्मियों को भी अंदर जाने में काफी परेशानी हुई। पड़ोसी आदित्य राणा आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए, जिन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सिलिंडर लीक होने और अंगीठी की आग से धमाके की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

advertisement image