पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह बोले- मेरी बीवी इतना गिर सकती है, सोचा नहीं था, राजनीति कर रही

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Oct 2025, 03:30 pm
news-banner
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अपनी पत्नी के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ये सब राजनीति है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को मीडिया के सामने पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवादों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के लिए खड़ा किया गया है। पवन सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका और ज्योति का मामला पिछले तीन से चार साल से कोर्ट में लंबित है, इसलिए इस समय अचानक सामने आ रही बातें उन्हें राजनीति से प्रेरित लगती हैं।


उन्होंने सवाल उठाया की आज ही अपनापन क्यों दिखाया जा रहा है? यह कौन सा अपनापन है? मुझे यह सब राजनीतिक चाल लगती है ताकि मुझे परेशान किया जा सके। पवन सिंह ने आगे कहा कि ज्योति के परिवार की मंशा राजनीतिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को विधायक बनाया जाए, जो उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायकी के लिए वह इतनी गिर जाएगी, यह उम्मीद नहीं थी।


अभिनेता ने यह भी बताया कि उनके और ज्योति के बीच तलाक का मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। इसके साथ ही ज्योति ने उनके खिलाफ मेंटेनेंस (भरण-पोषण) का केस भी दायर किया है। पवन सिंह का कहना है कि वह कानून का सम्मान करते हैं और अदालत जो फैसला करेगी, उसे स्वीकार करेंगे।


उन्होंने अपील की कि लोग सोशल मीडिया या अफवाहों के आधार पर उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी न करें। पवन सिंह ने कहा कि वे अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनका निजी मामला राजनीति या प्रचार का हिस्सा न बने।

advertisement image