Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Aug 2025, 10:36 am
प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान और उचित ढंग से कार्य कराने के लिए हर पंचायत भवन का निर्माण कराया है। लेकिन अधिकतर ग्राम पंचायतों में यह सरकारी भवन नशे का अड्डा बनता जा रहा है। कहीं ग्राम प्रधान अपनी जागीर समझकर उल्टे सीधे काम कर रहे हैं तो कहीं कोई देखने वाला है। कुछ ऐसा ही मामला कौशांबी जिले में सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत को बार बना दिया, जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शराब पार्टी में महिला भी शामिल
दरअसल, सिराथू तहसील क्षेत्र के मधवामई गांव में बने ग्राम पंचायत भवन में शराब पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार को सामने आए इस वीडियो में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश का बेटा विनोद उर्फ बजरंगी, लेखपाल और अपने साथियों के पंचायत की कुर्सी पर शराब की बोतल लेकर बैठा दिखाई दे रहा है। वहीं, इस शराब पार्टी में एक महिला भी नजर आ रही है। इसी पार्टी में शामिल किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
गांव के लोगों को भला-बुरा कहता है
स्थानीय लोगों के अनुसार विनोद अक्सर इस पंचायत भवन में अपने साथियों के साथ अड्डा जमाता है और शराब पीकर गांव के लोगों को भला-बुरा कहता है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद कौशांबी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनोद राम त्रिपाठी ने शुक्रवार को जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। सीडीओ ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगे से ऐसी घटना न हो इसलिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.