बीजेपी नेता पर दारोगा ने उठाया हाथ, गुस्साए भाजपाइयों ने फिर जो किया, कहा- गुंडई करनी है तो वर्दी...

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Sep 2025, 07:07 pm
news-banner
मिर्जापुर में भाजपा नेता से बदसलूकी के मामले में आज भाजपाईयों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा ने बीजेपी नेता पर हाथ उठाया और बदसलूकी की। आइये पूरा मामला जानते हैं।

मिर्जापुर में भाजपा नगर मंडल पश्चिमी के महामंत्री और अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा की तरफ से अभद्र व्यवहार और थप्पड़ मारने की घटना से शनिवार को सियासी माहौल गरमा गया। आरोप है कि दरोगा ने उन्हें अपमानित किया और अपराधियों की तरह थाने में ले जाकर  बैठाया। इस घटना के विरोध में आक्रोशित भाजपाइयों ने कटरा कोतवाली का घेराव कर बारिश के बीच दो घंटे तक हंगामा किया।


भाजपा नेताओं ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया। पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली ने चेतावनी दी कि वर्दी की आड़ में गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस गुंडई करनी है तो वर्दी उतारकर आओ। स्थिति बिगड़ती देख एएसपी सिटी नितेश सिंह मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं से बातचीत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सोमेन वर्मा ने तत्काल दरोगा सुनील कुमार राय को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।


दरोगा ने सबके सामने कराई उठक-बैठक

कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि वे दोपहर करीब सवा 12 बजे पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंचे थे। उसी समय दरोगा सुनील राय चेकिंग करने आए। पहचानने में हुई गलती पर जब उन्होंने माफी मांगी तो दरोगा ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि दरोगा ने सबके सामने उन्हें उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने विरोध किया तो थप्पड़ मारा, गाली दी और जीप में बैठाकर थाने ले गए। थाने में उनका पर्स और मोबाइल छीन लिया गया और परिवार से बात करने तक नहीं दी।


एसपी बोले- आरोपी दरोगा पर होगी कार्रवाई

धरना स्थल पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने मांग की कि दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। बाद में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी संज्ञान लिया और एसएसपी को फोन कर सख्त कदम उठाने को कहा।


बार एसोसिएशन ने की न्याय की मांग

इधर जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी अनिल कुमार सिंह ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर न्याय की मांग की। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निर्दोष था, फिर भी दरोगा ने जानबूझकर उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया। एसएसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी।


यह भी पढ़ें- 'हिंदू बहू-बेटियों को निशाना बनाने वाले जिहादियों पर होगी ऐसी कार्रवाई कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी'

advertisement image