अखिलेश पर भड़के राजभर, कहा- क्या अखिलेश यादव से पूछकर बनाएं संगठन

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 13 Dec 2025, 01:56 pm
news-banner

यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संगठन बनाने के लिए अखिलेश यादव से पूछना पड़ेगा? आइए खबर में राजभर का पूरा बयान जानते हैं।

यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने संगठनात्मक मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और उसका संगठन भी उतना ही व्यापक है। ऐसे में भाजपा को अपना संगठन खड़ा करने के लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि क्या भाजपा को अपना संगठन बनाने के लिए अखिलेश यादव से पूछना पड़ेगा।


लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि अगर संगठन में चुनाव या ढांचे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो यह बात समाजवादी पार्टी पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपने संगठनात्मक ढांचे के अनुसार फैसले लेती है। विपक्ष का काम केवल विरोध करना रह गया है और विरोध की भाषा बोलना उनकी आदत बन चुकी है। भाजपा एक बड़ा संगठन है और उत्तर प्रदेश जैसा विशाल राज्य है, जहां संगठन का विस्तार पार्टी अपनी रणनीति और जरूरतों के हिसाब से करेगी।


इससे पहले गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी सुभासपा के सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि सुहेलदेव सेवा कार्यक्रम के तहत अब तक 15 हजार से अधिक शिक्षित युवाओं का चयन किया जा चुका है। गांव-गांव बैठकों के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है, ताकि पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों को मजबूत करना है।


यह भी पढ़ें- मंत्री नंदी के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, कार में टक्कर का मामला, अब पुलिस का एक्शन जान आप कहेंगे- ठीक किया

advertisement image