Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Dec 2025, 03:13 pm
हमीरपुर जिले में रविवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसे में मां की अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे चार भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगे भाई और एक चचेरा भाई शामिल है, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इचौली गांव के पास घने कोहरे के कारण हुआ, जब पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।
महोबा जिले के गयोडी गांव निवासी अनुसुइया (85) का 7 दिसंबर को कैंसर के चलते निधन हो गया था। उसी दिन गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। रविवार सुबह उनके बेटे और रिश्तेदार बोलेरो वाहन से अस्थियां लेकर प्रयागराज संगम में विसर्जन के लिए निकले थे। बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे। जैसे ही वाहन इचौली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, पीछे से आ रही टूरिस्ट स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 14 फीट लंबी बोलेरो बुरी तरह पिचककर करीब 6 फीट की रह गई।
हादसे में बोलेरो सवार सभी लोग वाहन में फंस गए। एक युवक का चेहरा बुरी तरह कुचल गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो के दरवाजे तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान राम सहोदर (45), घनश्याम (58), राधेश्याम (50) और उनके चचेरे भाई सोनू के रूप में हुई। वहीं सिद्धगोपाल (60), आशाराम (45) और विमल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत नाजुक होने पर कानपुर हायर सेंटर रेफर किया गया।
चारों भाइयों की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। अस्पताल में शव देखकर मृतकों की बहन चीख पड़ी और रो-रोकर बेसुध हो गई। पत्नियों और अन्य परिजनों का भी बुरा हाल रहा। पूरा गांव शोक में डूब गया। मृतक सभी खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
हादसे के बाद टूरिस्ट बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल कराया। बस में सवार गुजरात के यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे, जो सभी सुरक्षित बताए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।