Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 23 Jul 2025, 02:08 pm
सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इसमें एक शख्स पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और धमकाने का आरोप लगा है। इस मामले में इटवा थाना पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी एक स्कूल का प्रबंधक है। वह एक युवक पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था। आरोपी के कनेक्शन छांगुर बाबा से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।
शिकायतकर्ता शाहपुर निवासी अखंड सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अमौना स्थित अल फारूक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शब्बीर अहमद ने उन पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। अखंड का आरोप है कि शब्बीर जिले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन का एजेंट है और वह कई लोगों को बहला-फुसलाकर या धमकाकर स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लेता था। बाद में उन स्टांप पेपरों पर यह लिख दिया जाता था कि संबंधित व्यक्ति ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है।
अखंड ने बताया कि साल 2020 में उन्होंने बेरोजगारी के चलते अल फारूक इंटर कॉलेज में लिपिक पद के लिए आवेदन किया था। शब्बीर ने उन्हें 15 हजार रुपये मासिक वेतन का आश्वासन दिया। जब वह दो-तीन दिन बाद कॉलेज पहुंचे तो शब्बीर ने एग्रीमेंट के बहाने उनसे 100 रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनने लगा। अखंड ने आरोप लगाया कि शब्बीर ने चार-पांच अन्य लोगों के माध्यम से उन्हें पकड़वाया और जबरन धर्म बदलवाने की कोशिश की। इतना ही नहीं शब्बीर ने विदेश में बैठे किसी व्यक्ति से वाट्सएप कॉल कराई और उन्हें 20 लाख रुपये देने का भी लालच दिया गया, लेकिन अखंड ने इससे इनकार कर दिया और किसी तरह वहां से भाग निकले।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बाद में शब्बीर ने उन्हीं स्टांप पेपरों पर जबरन लिखवा दिया कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है और लगातार उन्हें धमकाने लगा। डर की वजह से अखंड पहले चुप रहे और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन बलरामपुर में जब छांगुर बाबा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई तो उन्हें भी हिम्मत मिली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा और फिर मंगलवार को इटवा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- ट्रेनी महिला सिपाहियों के बाथरूम में कैमरे? 600 लड़कियों का हंगामा, बोलीं- बनाए गए हमारे वीडियो