यूपी के इस गांव में 200 लोगों को बुखार, 7 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Oct 2025, 02:34 pm
news-banner
यूपी के पीलीभीत जिले के एक गांव में भयंकर बीमारी फैल गई है। यहां 200 से अधिक लोग बीमार हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील के रसिया खानपुर गांव में पिछले 24 घंटों के भीतर बुखार से तीन लोगों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। गांव में दो सौ से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। डर के कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं और बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन मौतों को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बुखार से अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है।


एसडीएम ने किया दौरा, शिविर न होने पर जताई नाराजगी

मंगलवार दोपहर एसडीएम नागेंद्र पांडेय गांव पहुंचे तो वहां स्वास्थ्य शिविर न पाकर नाराज हो गए। बाद में कर्मचारियों ने आनन-फानन में आयुष्मान केंद्र पर शिविर लगाया।


बाढ़ की चपेट में आया था गांव, फैली बीमारी

पिछले दिनों भारी बारिश के चलते गांव बाढ़ की चपेट में आ गया था। जलभराव खत्म होने के बाद संक्रमण तेजी से फैलने लगा और बुखार ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दस दिनों में सैकड़ों लोग बीमार हुए और कई मरीजों को बरेली व शाहजहांपुर के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक भी मरीजों से भर गए। इस दौरान सात लोगों की मौत हुई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पहले चार मौतों को अलग-अलग बीमारियों से जोड़कर बुखार से इनकार किया है।


ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

मंगलवार को गांव के अल्लू खान की पुत्री सकीना, 60 वर्षीय पूती बेगम और 22 वर्षीय रेहान हुसैन की मौत के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम और कोतवाल मौके पर पहुंचे और मृतकों के घर जाकर जानकारी ली। निरीक्षण में स्वास्थ्य शिविर अनुपस्थित मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग जांच में रिपोर्ट नेगेटिव दिखा देता है, जबकि निजी अस्पतालों में वही मरीज पॉजिटिव पाए जाते हैं।


ग्रामीण बोले ध्यान नहीं दे रहा स्वास्थ्य विभाग

ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य विभाग ने तीन सप्ताह पहले बुखार के शुरुआती मामलों को गंभीरता से लिया होता, तो आज कई जानें बचाई जा सकती थीं। पिछले सप्ताह भी चार लोगों की मौत के बाद लगभग दो सौ लोग संक्रमित हो चुके थे।


डीसीएमओ बोले तीन मौत

डीसीएमओ डॉ. आलोक कुमार शर्मा ने पुष्टि की कि तीन मौतों की सूचना मिली है। जांच और सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।

advertisement image