Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jan 2026, 05:51 pm
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बदगदवा गांव में अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर 18 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि युवती की मां उसी कमरे में बगल की चारपाई पर सोती रही, लेकिन उसे पूरी वारदात की भनक तक नहीं लगी। आधी रात जब मां की नींद खुली तो बेटी खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। मृतका की पहचान पंचूराम की इकलौती बेटी सुनीता देवी के रूप में हुई है। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सुनीता सोने चली गई थी। घर के अंदर सब कुछ सामान्य था और मां कलावती पास ही सो रही थी। रात के सन्नाटे में कब और कैसे हमलावर घर में दाखिल हुआ, इसका किसी को अंदेशा नहीं हुआ। सुबह से पहले सामने आई इस वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है।
आधी रात खून से लथपथ मिली बेटी, मच गया कोहराम
रात के किसी पहर कलावती की अचानक नींद खुली तो सामने का मंजर देख वह चीख पड़ी। बेटी सुनीता के गले पर धारदार हथियार से गहरे वार के निशान थे और चारों तरफ खून फैला हुआ था। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में गांव में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल सिरसिया थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शैलकांत उपाध्याय पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।
फोरेंसिक जांच शुरू, हर एंगल से पड़ताल
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे घर और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के समय घर में कोई बाहरी व्यक्ति कैसे दाखिल हुआ। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस किसी करीबी या परिचित की भूमिका से भी इनकार नहीं कर रही है।
पुलिस बोली– मामला पारिवारिक हो सकता है
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती की हत्या धारदार हथियार से की गई है। मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है। एसपी ने यह भी संकेत दिया कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है। घटना के बाद से परिजन चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- किशोरी से की छेड़खानी, शिकायत करने पहुंचे मां-बाप तो जान से मारने की दी धमकी, अब पुलिस ने सिखाया सबक