Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Dec 2025, 07:14 pm
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को बाहुबली धनंजय सिंह पर तीखा हमला बोला। बिना नाम लिए उन्होंने कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कोडीन कफ सिरप पर गहन शोध और निष्पक्ष जांच की जरूरत है। जिन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, वे खुलेआम मीडिया के सामने आकर धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे लोगों को यह ताकत कहां से मिल रही है। अगर कोडीन सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है तो फिर छापेमारी क्यों की जा रही है और अगर मौतें हुई हैं तो दोषियों को संरक्षण क्यों दिया जा रहा है।
धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि इस मामले में किसी को बचाने और किसी को फंसाने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि सच्चाई और झूठ के बीच फर्क सामने आना चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और पार्टी भाजपा के लोगों को उनके मंसूबों में सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सच्चाई जनता के सामने जरूर आएगी। कोडीन कफ सिरप प्रकरण को लेकर धनंजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर भी धर्मेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने याद दिलाया कि दो दिन पहले धनंजय सिंह ने कहा था कि संसद में सपा सांसदों ने कफ सिरप का मुद्दा उठाते हुए झूठे तथ्य रखे हैं और इस संबंध में वे लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सपा सांसदों से माफी की मांग करेंगे। इसके जवाब में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने बयान पर कायम है और जो तथ्य संसद में रखे गए हैं, वे गंभीर जांच की मांग करते हैं।
खास जाति के माफियाओं को करोड़ों की गाड़ियां गिफ्ट की गईं
धर्मेंद्र यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने स्वयं संसद में कोडीन कफ सिरप का मुद्दा उठाया था और आरोप लगाया था कि करोड़ों रुपये की गाड़ियां खास जाति के माफियाओं को तोहफे में दी गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनिंदा लोगों को बचाने का काम कर रही है। वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की समीक्षा के लिए आजमगढ़ पहुंचे धर्मेंद्र यादव ने पीडीए भवन में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को केवल पीडीए परिवार में ही अपराधी नजर आते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री की बिरादरी में अपराधी नहीं हैं और अगर हैं तो वे उन्हें क्यों नहीं दिखाई देते।
पैसे कमाने के लिए कुछ लोग बच्चों की जान की भी परवाह नहीं कर रहे
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग पैसे कमाने के लिए बच्चों की जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हुई है और यह कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं है। उनका कहना था कि यूपी से लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बंगाल और यहां तक कि देश के बाहर तक कफ सिरप माफिया का बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है।
अंत में उन्होंने सवाल उठाया कि कफ सिरप माफिया को आखिर बचा कौन रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें मीडिया में सामने आ रही हैं, वैसी बातें उन्होंने पहले कभी नहीं सुनीं। कुछ लोग कैमरे के सामने आकर खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, लेकिन उनके पीछे कौन खड़ा है, यह सबको पता चलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग खुद को पाक-साफ और जीरो टॉलरेंस की बात करने वाला बताते हैं, वे सिर्फ दिखावा कर रहे हैं और हकीकत कुछ और ही है।
यह भी पढ़ें- यूपी का बॉस बनते ही योगी के बगल में बैठे पंकज चौधरी, बोले- गलत के आगे झुकता नहीं, लड़ता हूं